केजीएमयू ट्रामा को सरकार मदद करने को तैयार – ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ने ट्रामा सम्मेलन का किया शुभारम्भ
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। केजीएमयू में 14 वां वार्षिक ट्रामा सम्मेलन का आयोजन किया गया। शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मयंकेश्वर शरण सिंह चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री द्वारा ट्रामा वार्षिक सम्मेलन का शुभारम्भ किया गया । बता दें कि भारतीय ट्रॉमा त्वरित देखभाल सोसाइटी का
14वां वार्षिक सम्मेलन और यूपी चैप्टर का दूसरा सम्मेलन की शुरुआत गयी। जिसमें उद्घाटन के दौरान ट्रामा सर्जरी विभाग अध्यक्ष डॉ संदीप तिवारी एवं प्रो एमसी मिश्रा समेत देशभर से ट्रॉमा क्षेत्र के विशेषज्ञ ,चिकित्सक, वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इसी क्रम में ब्रजेश पाठक ने युवा वर्ग में ट्रॉमा से होने वाली मृत्यु और बीमारी के गंभीर मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि ट्रॉमा एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या है, जो मुख्य रूप से हमारे युवाओं को प्रभावित
करती है। उन्होंने कहा मेरी सरकार ट्रॉमा टीमों को हर सभंव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, और यदि आवश्यक
हुआ तो हम मौजदूा नियमों में बदलाव करने को भी तैयार हैं, ताकि बेहतर देखभाल सुनिश्चित की जा सके।साथ ही मयंकेश्वरशरण सिहं ने शरुुआती स्तर पर चि कित्सा प्रशिक्षण की महत्ता पर जोर दि या।
उन्होंने कहा एमबीबीएस छात्रों और युवा डॉक्टरों को सही समय पर प्रशिक्षण देना बहुत जरूरी है।ट्रामा के इस सम्मेलन के द्वारा युवा चिकित्सकों के कौशल विकसित करने और उन्हें बेहतर सेवा के लिए तैयार करने में मदद मिलेगी।प्रो. एमसी मि श्रा ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद देते हुए ट्रॉमा देखभाल में सुधार के लिए अपने सहयोग की
प्रति बद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि वह हर सभं व मदद के लि ए हमेशा तैयार हैं और इस दिशा में नए प्रयासों का समर्थनर्थ करेंगे।वहीं
प्रो.संदीप तिवारी आयोजन समिति के अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि , विशि ष्ट अतिथि और प्रो. एमसी मिश्रा का
आभार व्यक्त कि या। उन्होंने कहा ट्रामा ट्रॉमा देखभाल में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण
कदम साबित होगा।आईएसटीएसी और यूपी चैप्टर के बीच सहयोग, सरकारी समर्थन और चिकि त्सकों की भागीदारी
से निश्चि त रूप से बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे।कार्यक्रम का समापन प्रो. समीर मि श्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।