पीजीआई में यूपी स्टेट चैप्टर का एक दिवसीय सम्मेलन
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने महिलाओं में होने वाले कैंसर की, दी जानकारी
लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। महिलाओं में होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर के बारे में जानकारी दी गयी। शनिवार को एसजीपीजीआई में एसोसिएशन ऑफ गायनोकोलॉजिकल ऑन्कोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया के यूपी स्टेट चैप्टर का प्रतिष्ठित 11वां एक दिवसीय वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया। बता दें कि यह महिलाओं में स्त्री रोग संबंधी कैंसर के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने व समझने के लिए किया गया ।
जिसमें स्त्री रोग संबंधी कैंसर महिलाओं में होने वाले सबसे आम कैंसरों में से एक है और इसका चलन भी बढ़ रहा है। इसलिए यह एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दा बन गया है। भारत जैसे विकासशील देशों में कैंसर के बारे में जागरूकता की कमी और उचित जांच सुविधाओं की कमी के कारण, अधिकांश महिलाएं पूरी तरह गिरफ्त होने पर रिपोर्ट करती हैं।
जिससे रोग का निदान और नैदानिक परिणामों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।वहीं डॉ. एसके गिरि, डॉ. भाग्यलक्ष्मी नायक, डॉ. सतिंदर कौर, डॉ. राजगोपालन, डॉ. बिस्वजीत दास, डॉ. बिंदिया जैसे प्रख्यात ऑन्कोलॉजिस्ट ने स्त्री रोग संबंधी कैंसर के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श कर नवीनतम ज्ञान साझा किए।कनाडा से डॉ. अनीता अग्रवाल ने ऑनलाइन अपने विचार साझा किये।
इस सम्मेलन में लगभग 200 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।साथ ही एजीओआई के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार गिरि को ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया। सम्मेलन के दौरान
युवा स्त्री रोग विशेषज्ञों में विशेष उत्साह देखने को मिला।जिसमें बड़ी संख्या में भाग लेकर विभिन्न प्रतिस्पर्धी कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। ज्ञात हो कि इस सम्मेलन में सीखा गया यह ज्ञान और कौशल विभिन्न स्तरों पर महिला स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद करेगा। विभिन्न प्रतिस्पर्धी श्रेणियों के विजेताओ में डॉ. कविता खोईवाल
प्रश्नोत्तरी विजेता, डॉ श्रेया और डॉ मोनिका सारस्वत सर्वश्रेष्ठ पोस्टर, डॉ. मोना मिश्रा सर्वोत्तम पेपर सहाना रही।