डीएवी कॉलेज में संघ का चला योगाभ्यास
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में स्वयं सेवकों का योगाभ्यास देखकर दर्शक झूमने लगे। रविवार को ऐशबाग स्थित डीएवी डिग्री कालेज प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पस्चिम भाग का शारीरिक अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राजधानी के पश्चिम भाग के करीब 195 स्वयं सेवकों ने भाग लिया । प्रदर्शन के दौरान भाग लेने वाले स्वयं सेवकों सहित अन्य दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाज से काफ़ी अधिक संख्या में माताओं ,बहनो तथा नागरिक बंधुओ की उपस्थित रही । प्रदर्शन में स्वयं सेवकों ने समता ,दण्ड प्रहार , नियूद्ध , योग एवम आशन का प्रदर्शन कर कर दिखाया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अखिलेश शारीरिक शिक्षण प्रमुख पूर्वी उत्तरप्रदेश का सभी को मर्गदर्शन प्राप्त हुआ । उन्होंने बताया कि प्रत्यक्ष रूप से संघ में आने पर ही संघठन की वास्तविकता का पता चलता है । संघ अनवरत 1925 से यह कार्य कर रहा है । अब 100 वर्ष पूरे होने वाले है। इस अवसर पर संघ प्रत्येक हिन्दू परिवार को सम्पर्क कर राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना जाग्रत की जायेगी । कार्यक्रम में भाग संघचालक मान संजय जिंदल , विभाग कार्यवाह अमितेष तथा अन्नय दायित्व धारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।