व्यापारियों ने डीसीपी दक्षिण के साथ की बैठक
त्योहारों को लेकर बाजार की गिनाई समस्या
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। आगामी त्योहारों पर पुलिस सजगता बढ़ाने के व्यापारियो ने बैठक की।
शनिवार को डीसीपी साउथ केशव कुमार के साथ लखनऊ व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने बैठक कर समस्याओ से अवगत कराया। जिसमें. प्रमुख मुद्दों में धनतेरस, दीपावली भाई दूज को लेकर बाजारों में महिला पुलिस की गस्त बढ़ाई जाए और टप्पे बाजी,
ई-रिक्शा में नाबालिक बच्चों को न चलाने दिया जाए। इसके अलावा बस का डिवीजन आलमबाग से टेढ़ी पुलिया पटेल नगर, इको गार्डन होते हुए
डायवर्सन वीआईपी रोड पर किया जाए। व्यापारियों ने कहा कि सिर्फ तीन के लिए रूट डायवर्जन किया जाए जिससे आलमबाग चौराहे पर जाम न लगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहारों में घटनाएं न हो नटखेड़ा रोड पर ई-रिक्शा का डायवर्सन कराया जाए। जिससे कारोबार प्रवाहित नहीं होगा। वहीं इस मौके पर वरिष्ठ मंत्री मनीष अरोड़ा, खुदरी बाजार के अध्यक्ष एमके शुक्ला, नवल अग्रवाल, विवेक सक्सेना,
दीपक बेरी, गीतांश अरोड़ा,आदित्य तिवारी, सुग्रीव मौर्य, रमेश मालानी, विजय सिंह यादव, आशीष कुमार शर्मा, वीरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।