गुरू गोरखनाथ आयुष विवि की एथिकल कमेटी पंहुची यूनानी अस्पताल
छात्र -छात्राओं ने शोध कार्यों की संक्षिप्त सारांश प्रस्तुति दी
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़ । छात्र छात्राओं को शोध में बढ़ावा दिया जा रहा है। राजकीय तकमिल उत्तीब यूनानी अस्पताल सभागार में एथिकल कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें गुरू गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय यूनानी फैकल्टी की एथिकल कमेटी अस्पताल पहुंची।
वहीं कॉलेज के 7 विभागों में संचालित शोध कार्यों में निस्वा कबालत यानि स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग अध्यक्ष डॉ. मनीराम सिंह द्वारा किये गए शोध कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए एथिकल कमेटी के चेयर मैन प्रो अब्बास अली मेहंदी ने सराहना की।
प्रो अब्बास ने कहा कि शोध कार्य के लिए पीजी छात्रों को केजीएमयू के क्वीन मेरी प्रो सुजाता देव से सहमति हासिल कर एक अच्छी पहल की है।
इससे आने वाले दिनों में अस्पताल अग्रसर शोध कार्यों में जाना जायेगा। उन्होंने डॉ सिंह को इस ऐतिहासिक कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा की हमारी तरफ से जो भी सहयोग की अपेक्षा करेंगे उसके लिए हम तत्पर रहेंगे ।
साथ ही डॉ सिंह ने प्रो अब्बास का आभार जताया। वहीं छात्र छात्राओं ने संक्षिप्त शोध सारांश की प्रस्तुति दी । वहीं कार्यक्रम के दौरान अस्पताल चिकित्सक एवं 33 पीजी छात्र- छात्रा उपस्थित रहे।