पुराना पेड़ गिरा एक की मौत, घटनास्थल पर पीड़ित परिजनों से मिले डिप्टी सीएम
घायलों को बलरामपुर अस्पताल कराया भर्ती, इलाज जारी, पुराने पेड़ हटाने के निर्देश

पुराना पेड़ गिरने से पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम
लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में पुराना पेड़ गिरने से एक की मौत हो गयी और चार लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक घटनास्थल कैसरबाग मछली मंडी पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया।
उन्होंने पीड़ित परिजनों से कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। घायलों का समुचित उपचार कराया जा रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। जिला प्रशासन व संबंधित विभागों को जिले भर में पुराने पेड़ों को चिन्हित करने एवं नियमानुसार उन्हें हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
कैसरबाग मछली मंडी में हुए हादसे के तुरंत बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत की और घटना के बारे में पूरी जानकारी हासिल की।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि इस हादसे में रामू नामक व्यक्ति हताहत और रिजवान, शोएब, अभिषेक व मोहम्मद अरमान रसूल घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
डिप्टी सीएम घायल को देखने के लिए बलरामपुर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों व उनके परिजनों से मुलाकात करते हुए, हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने बताया कि चारों घायलों की हालत खतरे से बाहर है।
उप मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन, नगर निगम एवं वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पूरे जिले में पुराने पेड़ों को चिन्हित करें एवं उन्हें नियमानुसार हटवाने की प्रक्रिया शुरू करें ताकि इस तरह से हादसों को पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि घायलों का निःशुल्क इलाज कराया जा रहा है।



