डॉक्टरों ने पार्किंस रोग,कंपन, डिस्टोनिया,कोरिया के बारे में दिया सुझाव
आरएमएल में वर्ल्ड मूवमेंट डिसऑर्डर डे के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम
लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के न्यूरोलॉजी विभाग द्वारा मूवमेंट डिसऑर्डर के बारे में मरीजों को जागरूक किया गया। गुरुवार को वर्ल्ड मूवमेंट डिस्ऑर्डर डे के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष 29 नवम्बर को मनाया जाता है।जिसमें प्रो दिनकर कुल्श्रेष्ठ ने मरीजों को विस्तार से मूवमेंट डिस्ऑर्डर पार्किंस रोग,कंपन, डिस्टोनिया,कोरिया के बारे में बताया।
प्रो. अब्दुल कवि ने इस साल के वर्ल्ड मूवमेंट डिस्ऑर्डर डे के विषय फाइटिंग स्टीगमा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन बीमारियों के कारण होने वाले सामाजिक भेदभाव और स्टीगमा जो कि इन मरीजों की दिनचर्या को प्रभावित करता है, उसका कैसे सामना किया जाये,स्वंय को कैसे मजबूत,दृढ़ बनाया जाये के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि दवाई,इंजेक्शन के माध्यम से इनसे कैसे निजात पाया जा सकता है। प्रो. प्रदीप मौर्या ने मरीजों के साथ होते सामाजिक भेदभाव से जुड़े सवालों के जवाब दिये। उन्होंने ने सम्बोधन में मरीजो एवं उनके परिजनो से निवेदन किया कि इस बीमारी से लड़ने के लिए जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण की आवश्यकता है।
वहीं प्रो एके सिंह, विभागाध्यक्ष न्यूरोलॉजी विभाग ने बताया कि ऐसी बीमारियाँ समय के साथ बढ़ती हैं इन्हें जितनी जल्दी इलाज मुहैया कराया जाए उतना ही जल्दी फ़ायदा होने की संभावना होती है। साथ ही प्रो वीएस गोगीया,विभागाध्यक्ष,पीएमआर और डॉ यशवीर, एसोसिएट प्रोफेसर, पीएमआर ने इन बीमारियों में अपनी दिनचर्या को नियंत्रित रखने के लिए थेरेपी कराये जाने पर जोर दिया।