लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। केजीएमयू में मरीजों लंबे इंतजार से निजात दिलाने के लिए जांच केंद्रों का विस्तार किया गया है।
बुधवार को ओल्ड ओपीडी परिसर में संस्थान की बायोकेमिस्ट्री विभाग द्वारा संचालित नये जाँच केन्द्र, क्लीनिकल बायोकेमिस्ट्री एण्ड इम्यूनोलॉजी लैब का उद्घाटन कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद द्वारा किया गया।
संस्थान में नए जाँच केन्द्र के शुरू होने से मरीजों के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए ओल्ड ओपीडी के ग्राउण्ड फ्लोर पर स्थापित नये केन्द्र एवं कांउटर, क्लीनिकल बायोकेमिस्ट्री एण्ड इम्यूनोलॉजी लैब की शुरुआत की गयी है।
वहीं बायोकेमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डा.कल्पना सिंह ने बताया कि एनएमसी मापदण्ड के अनुसार उच्चतम गुणवत्ता परक डायग्नोस्टिक सुविधाओं की कड़ी में यह एक श्रेष्ठ प्रयास है, जो संस्थान के द्वारा सतत् रूप से पहले भी किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि क्लीनिकल बायोकेमिस्ट्री मरीजों के लिए उत्कृष्ट समयबद्ध जाँच सुविधओं के लिए सदैव तद्पर है।
इसके अलावा बायोकेमिस्ट्री पोस्ट ग्रेजुएट विभाग, वर्तमान में आईसीयू स्टेट लैब (गाँधी वार्ड), शताब्दी हास्पिटल फेज-2 और विभागीय क्लीनिकल लैब में उच्च गुणवत्ता की बायोकेमिस्ट्री जाँच और सुविधाएं विगत कई वर्षों से दी जा रही हैं और अब ओपीडी में भी जाँच की सुविधा होने से दूर दराज से आये मरीजों को बेहतर और त्वरित जाँच मिल सकेगी।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. बीके ओझा, चिकित्सा अधीक्षक डा. सुरेश कुमार, इंचार्ज ओपीडी डा.कुलरंजन सिंह समेत विभाग के शिक्षक, सीनियर रेजीडेण्ट और पीजी छात्रों के साथ-साथ कर्मचारी मौजूद रहे।