उत्तर प्रदेशबड़ी खबर
Trending

महिला नसबंदी वॉयरल वीडिओ पर डिप्टी सीएम सख्त

दो डॉक्टर समेत छह कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश 

 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए। बता दें कि

सीतापुर स्थित हरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ओटी कक्ष का महिला नसबन्दी प्रक्रिया के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया में वॉयरल हुआ। जिसे डिप्टी सीएम ने संज्ञान लेकर तत्काल सीतापुर सीएमओ को मामले की जांच के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम के आदेश पर सीएमओ ने मामले की जांच कराई। शुरूआती जांच में दोषियों पर बड़ी कार्रवाई की गई। डिप्टी सीएम ने बताया कि हरगांव सीएचसी अधीक्षक डॉ. नीतेश वर्मा को तत्काल एलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थानान्तरित कर दिया गया है। उनका एक माह का वेतन रोकते हुए तीन दिन के अन्दर स्पष्टीकरण तलब किया है। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविन्द का भी एक माह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण माँगा गया है।

स्टाफ नर्स व वार्ड आया हटाई गईं

घटना में सीएचसी की स्टाफ नर्स राधा वर्मा और वार्ड आया कल्पना को हरगांव सीएचसी से हटाकर कसमण्डा सीएचसी में तैनात कर दिया गया है। साथ ही एक माह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तबल किया गया है।

ट्रेनी फार्मासिस्टों के खिलाफ एफआईआर

ब्रजेश पाठक ने बताया कि ट्रेनी फार्मासिस्ट सत्य प्रकाश एवं अतुल अवस्थी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी की जा रही है।

 

चार दिन में रिपोर्ट तलब..

डिप्टी सीएम ने कहा कि महिलाओं की गोपनीयता भंग करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। पूरे प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट सीएमओ को चार दिन में देनी होगी। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद शासन स्तर से इस मामले में दोषियों के विरूद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

ब्रजेश पाठक ने कहा कि घटना के वक्त ओटी में मौजूद सभी डॉक्टर व कर्मचारियों के मोबाइल की जांच कराई जायेगी। घटना में दोषियों को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जाएगा। महिलाओं के प्रति सरकार बेहद संवेदनशील है। मरीजों की गोपनीयता भंग करने वाले किसी भी दशा में बच नहीं पाएंगे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button