उत्तर प्रदेशकारोबार

राजधानी के दवाओं की थोक मंडी 5 दिनों तक बंद 

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में स्थित दवाओं की थोक मंडी 5 दिनों तक बंद हो गयी है। मंगलवार को अमीनाबाद दवा विक्रेता समिति के संगठन मंत्री अमित गुलाटी ने बताया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बीते 29 दिसंबर से 1जनवरी 2025 तक दवा मंडी बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि यह हर वर्ष अवकाश मनाया जाता है। इसमें सभी व्यापारी अपने परिवार के साथ समय को व्यतीत करते हैं। जिसमें कोई अपने परिवार के साथ देशाटन करता है तो कोई अपने सगे संबधियों से मिलने चला जाता है। अमित गुलाटी ने बताया कि इस अवकाश से किसी को भी दवाओं को लेकर असुविधा नहीं होती है। उन्होंने कहा कि अगर लखनऊ की बात करें तो सभी अस्पतालों की रिटेल शॉप खुली रहती हैं। इससे मरीजों व परिजनों को दवा लेने के लिए किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस अवकास के लिए जिलाधिकारी को दवा विक्रेता समिति द्वारा ज्ञापन दिया जा चुका है।बता दें कि अब यह दवा मंडी 3 जनवरी को खुलेगी। जिस किसी को दवा लेने की आवश्यकता है वोह 3 जनवरी को दवा मंडी जा सकता है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button