उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

प्रयागराज रेलवे जंक्शन पर वातानुकूलित वेटिंग रूम का शुभारम्भ 

श्रद्धालुओं को स्टेशन पर मिली वातानुकूलित सुविधा की सौगात 

 

प्रयागराज। लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। उत्तर रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सुविधा की शुरुआत की है। महाकुंभ-2025 को लेकर नित नई कड़िया जोड़ी जा रही हैं। जिसे बुधवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के प्रयाग जंक्शन स्टेशन पर यात्री सुविधा को देखते हुए मण्डल रेल प्रबंधक, एसएम शर्मा के मार्गदर्शन में स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए नवनिर्मित वातानुकलित वेटिंग रूम का शुभारम्भ किया गया। आधुनिक सुख-सुविधाओं से सुसजित इस पूर्णतया वातानुकलित वेटिंग रूम में एक बड़ी स्क्रीन का टीवी, महिला, पुरुष एवं दिव्यांगजन के लिए शौचालय एवं जलपान की व्यवस्था है। इस वेटिंग रूम का शुल्क प्रति वयस्क रुपया 10 रूपये प्रति घंटा एवं 5-12 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए रुपया 5 रूपये प्रति घंटा निर्धारित किया गया है तथा इस वेटिंग रूम में अधिकतम 50 व्यक्तियों के एकसाथ ठहरने की क्षमता है। इसके अतिरिक्त इस वेटिंग रूम में गाड़ियों के आगमन प्रस्थान संबंधी सूचना की जानकारी भी उद्घोषणा के द्वारा प्राप्त करने की सुविधा प्राप्त होगी। यह वेटिंग हॉल यात्रियों एवं उनके परिजनों को विश्राम प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button