उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

महाकुम्भ में स्थापित अस्पताल में तीसरे बच्चें का हुआ जन्म 

महाकुम्भ में तैनात कर्मचारी के घर गूंजी किलकारी 

 

प्रयागराज।लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। महाकुम्भ में तीसरे बच्चें का सकुशल जन्म हुआ है । महाकुम्भ नगर में स्थापित केंद्रीय अस्पताल परिसर में एक और बच्चे का जन्म हुआ है। महाकुम्भ में सफाई कर्मचारी पद पर तैनात दंपति के घर किलकारी गूंजी है। जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं और चिकित्सकीय देखरेख में हैं। शनिवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि महाकुम्भ से लगातार अच्छी खबरें प्राप्त हो रही हैं। परेड ग्राउंड में स्थापित केंद्रीय अस्पताल में पूजा नाम की महिला को प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों की देखरेख में उन्होंने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। इस अस्पताल में जन्मा यह तीसरा बच्चा है। चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ में भी खुशी की लहर है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि इस अस्पताल में हम उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। किसी मरीज को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए चिकित्सा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की गई है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button