काकोरी में लगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर
53 मनोरोगियों का उपचार, 24 मानसिक दिव्यांगों का प्रमाण पत्र जारी
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में मानसिक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनबी सिंह के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत, मानसिक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें डॉ निशांत निर्वाण नोडल अधिकारी, एनसीडी प्रकोष्ठ की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। वहीं ब्लॉक प्रमुख काकोरी नीतू यादव ने शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम मनोचिकित्सक के द्वारा शिविर में आए 53 मनोरोगियों को उपचार प्रदान किया गया और 24 मानसिक दिव्यांगों के प्रमाणपत्र. जारी किए गए । साथ ही शिविर में प्रचार प्रसार सामाग्री वितरित कर मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया। इसी क्रम में तथा टेली मानस हेल्प लाइन 14416 या 18008914416 की जानकारी दी गयी । कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी के अधीक्षक डॉ अवधेश राजेश स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, रवि द्विवेदी पीएसडब्लू , पुष्पित मिश्रा स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, संतोष पाल, आदेश पांडे, कल्बे राजा तथा स्वास्थ्य केंद्र के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।