उत्तर प्रदेशमनोरंजन
मैं गांव से जुड़ा व्यक्ति हूँ, ऐसे आयोजनों से होती ख़ुशी -दयाशंकर मिश्र
मंत्री ने रानीपुर के मेले की शिरकत
अमेठी। लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। अमेठी के रानीपुर में चल रहे पांच दिवसीय सांस्कृतिक. मेले में मंत्री दया शंकर मिश्र ‘दयालु ‘ शामिल हुए। उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि मैं भी गांव से जुड़ा हुआ व्यक्ति हूं और गांव में इस प्रकार के आयोजनों को देखकर काफी खुशी होती है। साथ उन्होंने विपक्ष द्वारा कुंभ मेले पर किए गए टिप्पणियों पर बोलते हुए कहा कि विपक्ष का काम है टांग खींचना लेकिन 2019 से अर्ध कुंभ से लेकर अब तक का यह दुनिया का सबसे भव्य और दिव्य महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है। मंत्री ने विपक्ष की टिप्पणी पर बोलते हुए कहा कि मंत्री के अखिलेश यादव को तो मेलों का आयोजन करने का सौभाग्य ही नहीं मिला और ऐसे लोगों के लिए इन मेलों का कोई महत्व नहीं है और उनके पास केवल इस तरह के आयोजनों का उपवास उड़ाने का ही काम शेष रह गया है।