उत्तर प्रदेश

निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

एक बीएलओ मिला नदारद

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में निर्वाचक नामावलियों का सुधार कार्य शुरू हो गया। रविवार को भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार 1 जनवरी के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य शुरू किया गया। वहीं संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान चन्द्रशेखर, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 169-बक्शी का तालाब के मतदान केन्द्र डीपीएस, सेक्टर-4 गोमती नगर विस्तार के बूथ संख्या-418, 419, 420,421,422 व 423, प्रा.वि.मकदूमपुर के बूथ संख्या-415, 416 एवं 417, महेश प्रसाद हा. से. स्कूल के बूथ संख्या-409, 410, 411,412,413 व 414 एवं प्रा.वि. खरगापुर के बूथ संख्या-404, 405 व 406 का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र डीपीएस सेक्टर 4 गोमती नगर विस्तार के अन्तर्गत बूथ संख्या-423 के बीएलओ हरी ओम अनुपस्थित पाये गये। इसके अलावा शेष सभी मतदान केन्द्रों के बूथों पर बीएलओ उपस्थित पाये गये।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button