आरएमएल में 50 रक्तदाताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
न्यायाधीश ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काटकर किया शुभारंभ
लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार को नव वर्ष के शुभ अवसर पर लोहिया संस्थान के संकाय सदस्यों, नर्सिंग कार्मिकों और नर्सिंग छात्रों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर नववर्ष मनाया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में पोस्टर,स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ला, न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने शिविर का फीता काट कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ.सीएम सिंह ने अपने सम्बोधन में सभी से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा स्वैच्छिक रक्तदान करें।इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र, कम्बल और काफी मग दिया गया। पोस्टर एवं स्लोगन मेकिंग के विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं उपहार से पुरस्कृत किया गया। वहीं ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एव ब्लड बैंक के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ.सुब्रत चंद्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर डॉ.प्रद्युम्नसिंह, डॉ.सुब्रतचंद्रा, डॉ.अनुराग गुप्ता, डॉ.शमरेंद्र, डॉ.ऋचाचौधरी, अभय प्रताप सिंह, सोनू अग्रवाल, ज्योति वर्मा ने एवं अन्य कार्मिकों एवं नर्सिंग संवर्ग द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। नव वर्ष के अवसर पर कुल 50 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।