उत्तर प्रदेशकारोबार

लखनऊ व्यापार मंडल इकाई में उद्योग व्यापार मंडल का गठन

 पदाधिकारियों को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ 

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में लखनऊ व्यापार मंडल इकाई उद्योग व्यापार मंडल का गठन किया गया। सोमवार को राजाजीपुरम् परिक्षेत्र उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा एमआईएस गुरूद्वारा एक गेस्ट हाउस में गठन का आयोजन सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथि लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र की अध्यक्षता में वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा की उपस्थिति में मंच का संचालन उमेश शर्मा द्वारा किया गया। वहीं

मुख्य अतिथि अमरनाथ मिश्र द्वारा अध्यक्ष मयंक बाजपेई वरिष्ठ महामंत्री अनुराग सिंह महामंत्री पंकज द्विवेदी आकांश कश्यप मीडिया महामंत्री राजेंश श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचन्द्र श्रीवास्तव,अनिल वर्मा,सुधीर कुमार द्विवेदी,प्रभात यादव,उपाध्यक्ष सुफियान, मनजीत सिंह,गुलशन रस्तोगी,कोषाध्यक्ष नीरज विश्वकर्मा, मंत्री मोनू गुप्ता, पंकज चैरसिया,शब्बीर, हेमंत श्रीवास्तव, जनसंपर्क को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।

साथ ही उमेश शर्मा ने एमआईएस गुरूद्वारा रोड व्यापार मण्डल के संरक्षक कैलाशचन्द्र अग्रवाल को घोषित किया और कहा कि जिस तरह घर में बुर्जुग की अवश्यकता होती है, उसी तरह संगठन में नयी दिशा दिखाने के लिए संरक्षक की आवश्कता होती है। उन्होंने नव गठित टीम को बधाई दी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा लखनउ व्यापार मण्डल के महामंत्री उमेश शर्मा एंव महामत्री सुशील तिवारी,विशाल कोहली,सौरभ शर्मा सोनू घई,मनीष मिंश्रा,दीपक सहगल,अनूज द्विवेदी,जसवीर सिंह, दीपू अग्रवाल ,शैलेश बाजर्पेइ, लल्लन यादव,गुडडे नवाव और के के मोदनवाल आदि के उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button