बलरामपुर अस्पताल में प्रांतीय अध्यक्ष के निधन पर शोक सभा
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। बलरामपुर अस्पताल में बीएनएस अध्यक्ष एवं डीपीआरए के प्रांतीय महामंत्री अरविन्द कुमार वर्मा के निधन पर कर्मचारियों में शोक की लहर फ़ैल गयी। गुरुवार को प्रभारी कार्यालय पर फार्मासिस्टों ने शोक सभा आयोजित की । बता दें कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ बीएनएस के प्रांतीय अध्यक्ष एवं डीपीआरए के प्रांतीय महामंत्री अरविन्द कुमार वर्मा विगत दस वर्षो से गले के कैंसर ग्रसित थे। बीते बुधवार को देर रात्रि एक अस्पताल में अस्पताल में अंतिम सांस ली।वर्मा के परिवार में पत्नी और एक पुत्र हैं और वो अभी सिविल अस्पताल में चीफ़ फार्मासिस्ट के पद पर सेवारत थे। वहीं फार्मासिस्टों का कहना है कि अरविन्द कुशल संगठनकर्ता, सभी के मददगार,स्पष्टवादी निर्भीक कर्मचारी नेता के रूप में पहचान रखने वर्मा के निधन से प्रदेश के कर्मचारी शिक्षक समाज की अपूर्णीय क्षति हुई है। वहीं फार्मासिस्टों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की।