प्राणी उद्यान का केक काटकर मनाया 103 वां स्थापना दिवस
दर्शकों की सुविधा के लिए एंट्री प्लाजा का लोकार्पण
लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में प्राणी उद्यान का 103 वां स्थापना दिवस मंत्री द्वारा केक काटकर मनाया गया। शुक्रवार को नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान स्थित सारस प्रेक्षागृह में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डा.अरूण कुमार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान, एवं जलवायु परिवर्तन विभाग एवं विशिष्ट अतिथि केपी मलिक, राज्य मंत्री, वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान, एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, सुधीर कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश, संजय श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव, उत्तर प्रदेश, सुनील चैधरी, प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश वन निगम, अदिति शर्मा, निदेशक प्राणि उद्यान, डा. उत्कर्ष शुक्ला, उप निदेशक प्राणि उद्यान, दिनेश बडोला, क्षेत्रीय वनाधिकारी, के साथ वन विभाग तथा प्राणि उद्यान के अधिकारी कर्मचारी एवं प्राणि उद्यान के पूर्व प्रशासक एवं पूर्व निदेशक की मौजूद रहे। जिसमें सीएसआर माध्यम से प्राणि उद्यान का सहयोग करने वाले एनटीपीसी के प्रतिनिधि तथा स्कूली बच्चे शामिल रहे। इस मौके पर सीएमएस, गोमती नगर के स्कूल बैण्ड द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का ’’सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा’’ बैंड बाजे की धुन से स्वागत किया गया। वहीं
मुख्य अतिथि द्वारा दर्शकों की सुविधा के लिए एनटीपीसी एवं प्राणि उद्यान के संयुक्त तत्वाधान में तैयार एन्ट्री प्लाजा का लोकार्पण किया।
इसके साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा रिवर साइड एकेडमी, गोमती नगर एवं एमिकस एकेडमी, प्राग नारायण रोड के छात्र छात्राओं द्वारा वन्य जीव एवं पर्यावरण पर आधारित रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही रिवर साइड एकेडमी के 11 छात्राओं एवं 2 अध्यापिकाओं द्वारा वन्य जीव संरक्षण पर तैयार की गयी रंगोली का अवलोकन किया गया। प्राणि उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा द्वारा मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। उन्होने स्वागत उद्बोधन में कहा कि स्थापना दिवस समारोह पर अतिथिगणों की उपस्थिति हम सभी में ऊर्जा का संचार करती है। निदेशक ने कहा कि आप सभी महत्वपूर्ण उपस्थिति हमें गौरवान्वित करती है।
मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा प्राणि उद्यान के पूर्व प्रशासकों एवं पूर्व निदेशकों को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए शाॅल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राणि उद्यान के पूर्व प्रशासकों एव पूर्व निदेशकों ने प्राणि उद्यान, लखनऊ में बिताए गए समय को याद करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया। वहीं
सीएसआर फण्ड द्वारा सहयोग करने के लिए एनटीपीसी की प्रतिनिधि स्नेहलता साण्डिल्य को सम्मानित किया गया। सुनैना चैधरी द्वारा 6 माह के लिए लेपर्ड कैट का अंगीकरण किया गया जिसका चैक प्राणि उद्यान के प्रशासक संजय श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव, उत्तर प्रदेश को सौंपा। संजय श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव, उत्तर प्रदेश ने आये हुए अतिथियों को स्वागत करते हुए कहा कि 103 वर्ष पूर्ण कर चुका यह प्राणि उद्यान शिक्षाप्रद मनोरंजन का मुख्य केन्द्र बिन्दु है। उन्होंने कहा कि नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान एक प्रतिष्ठित प्राणि उद्यान है। साथ ही उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि आज का कार्यक्रम वन्य जीवों एवं बच्चों से जुड़ा हुआ कार्यक्रम है। सुधीर कुमार शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हमारा प्राणि उद्यान 103 वर्ष का हो गया है और इसका एक लम्बा इतिहास रहा है। उन्होंने प्राणि उद्यान के सभी अधिकारियों कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सम्मिलित प्रयास से ही यह प्राणि उद्यान उच्च शिखर पर है। प्राणि उद्यान के सभी पूर्व प्रशासकों एवं पूर्व निदेशकों के महत्वपूर्ण योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। प्राणि उद्यान, देश के सर्वश्रेष्ठ प्राणि उद्यानों की श्रेणी में बना हुआ है। इसके लिए आप सभी को बधाई। यह प्राणि उद्यान लखनऊ के हृदय में बना हुआ है और जिसे शहर का फेफड़ा भी कहा जाता है। यहाँ के पेड़-पौधे वातावरण को शुद्ध करने का कार्य करते हैं। हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमें वन्य जीवों की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। यदि किसी स्थान को लम्बे समय तक आगे बढ़ाना है तो वहाँ कुछ नया करना आवश्यक होता है। इसलिए प्राणि उद्यान की निदेशिका बधाई की पात्र हैं कि उन्होंने सीएसआर फण्ड के माध्यम से एन्ट्री प्लाजा बनाने के लिए एनटीपीसी को धन्यवाद दिया।
विशिष्ट अतिथि केपी मलिक, राज्य मंत्री, वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परितर्वन विभाग ने सभी अतिथियों को स्वागत करते हुए स्थापना दिवस की बधाई दी। एवं आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में प्राणि उद्यान और बेहतर कार्य करेगा। उन्होंने इसके लिए अदिति शर्मा को बधाई दी । आज का समय कम्प्यूटर का समय है और बच्चे प्रकृति और संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं। बच्चों के लिए दोनों ही चीजें महत्वपूर्ण है पर उनमें सामंजस्य बैठाने की आवश्यकता है। उन्होंने प्राणि उद्यान की निदेशक से कहा कि वर्ष में 1 या 2 कार्यक्रम ऐसे होने चाहिए जिसके माध्यम से बच्चों को प्रकृति और वन्य जीवों से जोड़ा जा सके। डा. अरूण कुमार ने कहा यह प्राणि उद्यान देश के प्राचीनतम प्राणि उद्यानों में से एक है। उन्होंने एनटीपीसी को प्राणि उद्यान का सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा इसी प्रकार उनका सहयोग भविष्य में भी प्राणि उद्यान को प्राप्त होता रहेगा। इसी क्रम में
प्राणि उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा ने मुख्य अतिथि सहित सभी मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि द्वारा सारस संरक्षण पर आधारित एक डाक्यूमेंट्री का लोकार्पण किया गया। उत्तर प्रदेश के राज्य पक्षी ’सारस’ पर डाक्यूमेंट्री का निर्माण कराया गया है, जिसका वित्तपोषण ’’सारस संरक्षण समिति’’ द्वारा किया गया है। लगभग 15 मिनट की इस डाक्यूमेंट्री में सारस पक्षी के व्यवहार, प्राकृतवास, मानव के साथ सह अस्तित्व, आर्दभूमि आदि का फिल्मांकन किया गया है। जनमानस विशेषकर स्कूली बच्चों में सारस संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए यह डाक्यूमेंट्री उपयोगी साबित होगी।
इसके पश्चात प्राणि उद्यान आधारित एक डाक्यूमेंट्री का लोकार्पण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।
अन्त में प्राणि उद्यान के क्षेत्रीय वनाधिकारी, दिनेश बडोला ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया।