केजीएमयू के डॉक्टरों ने बच्ची की सर्जरी कर दी नई जिंदगी
संस्थान कुलपति ने सर्जरी टीम को दी बधाई
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। केजीएमयू के बाल शल्य चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों ने बच्ची की सफल सर्जरी कर नई जिंदगी प्रदान की है। संस्थान के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रो. जिलेदार रावत की संयुक्त टीम ने बच्ची की खाने वाली और श्वास नली को दूरबीन विधि से अलग कर सफल सर्जरी की है।
बता दें कि हरदोई निवासी पिता बिजनेस कुमार पत्नी दिव्या बच्ची नित्या के पिता जीवको पार्जन के लिए पंजाब लुधियाना में नौकरी करता है और वहीं 7 माह पहले बच्ची का जन्म हुआ तब से लेकर परिवार बच्ची की दिक्कत से काफी परेशान था । बच्ची को दूध पिलाने पर उसकी सांस उखड़ने लगती थी और बच्ची के चेहरे का रंग नीला हो जाता है।
वहीं जब बच्ची के परिजन केजीएमयू लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टरों ने बिना देरी किए नवजात बच्ची नित्या का इलाज शुरु किया और कई बार नवजात शिशु को एनआईसीयू में भर्ती भी किया । संस्थान में जहा लगभग 3 महीना इलाज चला। बच्ची के खाने की नली की दूरबीन द्वारा जाँच में पता चला की बच्ची के खाने की नली एवं श्वासनाली में जन्म-जात जुड़ाव था। बच्ची को सर्जरी के लिए पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में रेफर किया गया। वहीं पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में प्रो.जिलेदार रावत एवं उनकी टीम ने श्वास नली की दूरबीन से जाँच कर खाने की नली एवं श्वासनली के जुड़ाव को देखा और ऑपरेशन किया। ऑपरेशन में बच्ची छाती खोल कर खाने की नली एवं श्वास नली को अलग किया गया। ऑपरेशन के बाद बच्चे को दो दिन तक वेंटिलेटर पर रखा गया।
अब बच्ची आराम से दूध पी खा रही है और स्वस्थ है। ऐसा देखकर बच्ची के परिजनों में ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और डॉक्टर टीम को धन्यवाद देने लगे । इस उपलब्धि के लिए संस्थान कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने सर्जिकल टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी। ऑपरेशन टीम में प्रो.जिलेदार रावत, डॉ पीयूष कुमार,डॉ प्रीति कुमारी, एनेस्थेसिया टीम में डॉ सतीश वर्मा,नर्सिंग स्टाफ सिस्टर रीता शामिल रही।