उत्तर प्रदेशकारोबारबड़ी खबर
नगर विकास मंत्री एवं महापौर ने नवनिर्मित 40 दुकानों का किया उद्घाटन
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के वेंडिंग जोन में बनाई गयी 40दुकानों का उद्घाटन किया गया। बता दें कि नगर निगम द्वारा गोमतीनगर अंतर्गत इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में मौजूद वेंडिंग जोन में 40 दुकानों का निर्माण कार्य कराया गया था। जिसे गुरुवार को नवनिर्मित 40 दुकानों का उद्धघाटन मंत्री नगर विकास एके शर्मा द्वारा एवं महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा किया गया। इस मौके पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह एवं नगर निगम के समस्त उच्चाधिकारी मौजूद रहे। आयोजन में मंत्री द्वारा दुकानों के आवंटन पत्र वितरित करते हुए बनाई गई इन दुकानों की सराहना की और इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सभी को बधाई दी। उद्घाटन के दौरान क्षेत्रीय पार्षद शैलेन्द्र वर्मा, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, चीफ इंजीनियर महेश वर्मा, जोनल अधिकारी संजय यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।