उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

बलरामपुर अस्पताल में दोनों घुटनों का प्रत्यारोपण, मरीज में जागी नई आशा 

निदेशक ने सर्जरी टीम को दी बधाई 

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। डॉक्टरों ने मरीज के दोनों घुटनों का प्रत्यारोपण कर मरीज में नई आशा जगा दी है। डॉक्टरों ने प्रयागराज की रहने वाली 52 वर्षीय विद्युत लता मिश्रा का बलरामपुर चिकित्सालय में टोटल नी रिप्लेसमेंट कर सफलता अर्जित की है । जिसमें इस जटिल सर्जरी को अस्पताल के वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. एपी सिंह के नेतृत्व में एक ही सिटिंग में पूरी की गई। बता दें कि यह सर्जरी महंगे ज़िम्मर इम्प्लांट का उपयोग करते हुए की गई, जिसकी लागत निजी अस्पतालों में करीब 5-6 लाख रुपये तक आती है।डॉक्टरों द्वारा इस सर्जरी के लिए आर्थिक रूप कमजोर मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है।सर्जरी टीम में डॉ. एपी सिंह, डॉ. जीपी शर्मा, डॉ. जीके शर्मा, डॉ. संचित अग्रवाल, डॉ. सुनील चौधरी, डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. देशराज, डॉ. प्रियांक, डॉ. जूही पाल शामिल रही। साथ ही ओटी स्टाफ सिस्टर मोनिका, सिस्टर रेखा, सिस्टर दया, सिस्टर ममता ने भी योगदान दिया। वहीं इस सर्जरी में एनेस्थीसिया टीम का नेतृत्व डॉ. सीपी सिंह ने किया। ज्ञात हो कि डॉ सिंह का यह उनका चिकित्सालय में अंतिम कार्यदिवस था, उसी दिन वोह सेवानिवृत्त भी हुए थे । उनके नेतृत्व और योगदान को विशेष रूप से याद किया गया। वहीं डॉ. एपी सिंह ने कहा डॉ. सीपी सिंह एक अत्यंत कुशल और अनुभवी एनेस्थेटिस्ट रहे हैं। उनके नेतृत्व में यह सर्जरी पूरी करना हमारे लिए सम्मान की बात रही है। उनका अतुलनीय योगदान सदैव याद रखा जाएगा। सोमवार को अस्पताल निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुशील प्रकाश ने कहा कि यह चिकित्सालय उत्तर प्रदेश का एक अग्रणी सरकारी अस्पताल है, जहां आधुनिक तकनीक और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा इस प्रकार की जटिल सर्जरी अब संभव हो गयी है। यह सर्जरी यह भी प्रमाणणित करती है कि उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं,अब सरकारी अस्पतालों में भी किफायती दरों पर उपलब्ध हो रही हैं।उन्होंने आगे कहा कि यह उपलब्धि बलरामपुर चिकित्सालय को राज्य में उन्नत चिकित्सा सुविधाओं के मामले में एक नई पहचान दिलाती है।यह सफलता मरीजों और उनके परिजनों के लिए राहत का सबब है और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति भरोसा बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button