बिजली पासी का बोर्ड लगाये जाने पर स्थानीय लोगों ने जताया विरोध
स्थानीय लोगों ने कहा बिजली पासी के अलावा क्षेत्रीय क्रांतिकारियों का लगे बोर्ड
गंगेश पाठक
सुल्तानपुर।लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। जगदीश पुर के हलिया पुर विधानसभा में बिजली पासी का बोर्ड लगाए जाने स्थानीय लोगों ने विरोध जताया। शनिवार को बल्दीराय तहसील के हलियापुर में सड़क पर विधायक निधि से महाराजा बिजली पासी स्मृति द्वार का बोर्ड क्षेत्रीय विधायक द्वारा लगाया गया। इस बोर्ड के लगाए जाने के बाद कुछ स्थानीय निवासियों ने इसे अन्य स्थान पर लगाने का आग्रह किया।बता दें कि जगदीशपुर विधानसभा में क्षेत्रीय विधायक सुरेश पासी द्वारा कई महापुरुषों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में विधायक निधि से स्मृति बोर्ड लगाए जा रहे हैं। हलियापुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास एक संपर्क मार्ग पर शुक्रवार की शाम को महाराजा बिजली पासी के नाम का बोर्ड स्थापित किया गया। शनिवार सुबह यह बोर्ड देखा गया, जिसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और यह सुझाव दिया कि बोर्ड को किसी अन्य स्थानीय महापुरुष या क्षेत्रीय प्रतीक के नाम पर लगाया जाए।वहीं इस संदर्भ में भाजपा बूथ अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि बिजली पासी का हमारे क्षेत्र से कोई नाता नहीं है। यदि बोर्ड लगवाना है तो इसे क्षेत्रीय महापुरुषों या देवी-देवताओं के नाम पर स्थापित किया जाए। सपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय सिंह ने भी इस विचार को साझा किया और कहा कि बिजली पासी के नाम का बोर्ड लगाना उचित नहीं है, क्योंकि उनका हमारे क्षेत्र से कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर पासी के नाम पर ही बोर्ड लगाना है तो क्षेत्रीय समाजसेवी और नेता, जैसे बदलू पासी के नाम पर इसे स्थापित किया जाए, जो कांकरकोला के निवासी थे और क्षेत्र के दलितों के मसीहा थे।विरोध करने वालों में तिरहुत स्टेट के रायविक्रम सिंह, धीरेन्द्र सिंह, धर्मदेव सिंह, सर्वेश सिंह, बलजीत सिंह, विजय सिंह, सरयू प्रताप सिंह, नितिन सिंह, अवधेश उपाध्याय, राम मनोहर, सुशील सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।