देवीगंज चौराहे के प्राचीन शिव मंदिर पर लगा विशाल भंडारा
श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा पर भक्तिमय हुआ देवीगंज चौराहा

बाराबंकी,रामसनेहीघाट, देवीगंज चौराहा ।लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। अयोध्या धाम के लोक सभा क्षेत्र अंतर्गत देवीगंज चौराहा पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। बुधवार को प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के देवीगंज चौराहा स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर पूजन हवन के साथ विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों के साथ साथ राहगीरों ने भी भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं शिव मंदिर प्रबंधक विवेकानंद शुक्ला ने बताया कि बीते वर्ष 22 जनवरी को विलुप्त शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था और इसी दिन प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गयी थी। उसी दिन के शुभ मुहूर्त में शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था। जिसका एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। समाज सेवी विवेकानंद शुक्ला ने बताया कि भंडारे के प्रसाद में खीर पूड़ी का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि यह प्राचीन शिव मंदिर भिटरिया चौराहा से हैदरगढ़ जाने वाले मार्ग के देवीगंज चौराहा पर स्थित है। यह प्राचीन शिव मंदिर पूरी तरह से विलुप्त होने की स्थिति में पहुंच चुका था। जिसे स्थानीय समाजसेवी विवेकानंद शुक्ला व आशीष सिंह सिसोदिया की शिव मंदिर के प्रति अटूट श्रद्धा भक्ति व सहयोग से मंदिर का पुनः जीर्णोद्धार हो सका । बीते वर्ष आज ही के दिन मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ था उसी के उपलक्ष्य में शिव मंदिर में हवन पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंदिर प्रबंधक विवेकानंद शुक्ला, जितेंद्र शुक्ला,हरिहर सिंह,पंकज यज्ञसैनी,रामकुमार पंडित और कृपाल चौरसिया शामिल रहे।