उत्तर प्रदेश

वार्षिक उपलब्धियों के साथ मना क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग का स्थापना दिवस 

कुलपति ने प्रतियोगिता में प्रतिभागी विजेताओं को किया पुरस्कृत 

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। केजीएमयू के क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग का 8 वां स्थापना दिवस मनाया गया। शुक्रवार को कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. सोनिया नित्यानंद द्वारा किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि प्रो.प्रवीन कुमार जैन, डा. भुवना कृष्णा, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज, बैंगलोरू, प्रो. अमिता जैन, अधिष्ठाता, चिकित्सा संकाय, प्रो. बीके ओझा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रो. अविनाश अग्रवाल, विभागाध्यक्ष, क्रिटीकल केयर मेडिसिन विभाग मौजूद रहे।

इस मौके पर प्रो.अविनाश अग्रवाल द्वारा विभाग की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और भविष्य की कार्य-योजनाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही

विभाग का लोगो का प्रकाशन भी किया गया। डा. वीआर श्रीवत्स द्वारा किटीकल केयर मेडिसिन विभाग के लोगो पर प्रकाश डाला। वहीं कुलपति ने अपने संबोधन में विभाग द्वारा प्रस्तुत की गयी वार्षिक प्रगति रिपोर्ट भविष्य की कार्ययोजनाओं के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग द्वारा मरीजों के हित में किये जा रहे प्रयास उत्कृष्ठ है।उन्होंने विभाग में संचालित पर्सनलाईज्ड मेडिसिन इकाई का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि भर्ती होने वाले प्रत्येक मरीज का पृथक-पृथक सटीक रोग निदान कर सटीक औषधियों एवं उनकी

सटीक मात्रा का चयन करते हुए मरीजों का सफल एवं सटीक उपचार प्रदान करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। कुलपति ने कहा कि मुझे गर्व है कि यह विभाग देश का पहला ऐसा विभाग है जहां पर्सनलाईज्ड मेडिसिन की विधा का उपयोग करते हुए मरीजों को कास्ट इफेक्टिव एवं सटीक उपचार प्रदान करने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने विभाग सदैव संस्थान की तरफ मदद देने का आश्वाशन दिया। साथ ही प्रतिभागी विजेताओं को कुलपति पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button