उत्तर प्रदेशबड़ी खबर
Trending
परिवार कल्याण को मिला नया महानिदेशक
डॉ रतन पाल सिंह बने महानिदेशक परिवार कल्याण, संभाला पदभार
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में लंबे इंतजार के बाद स्थाई महानिदेशक परिवार कल्याण को मिल गया है।
प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा स्वीकृति मिलने पर मंगलवार को सचिव रंजन कुमार ने शासनादेश जारी कर दिया है । जिसमें प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के निदेशक ग्रेड के चिकित्साधिकारी डा. रतन पाल सिंह सुमन को महानिदेशक परिवार कल्याण बनाया गया है।
ज्ञात हो की इसके पहले डॉ सिंह निदेशक राष्ट्रीय कार्यकम स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय कार्यभार संभाल रहे थे। उनकी बेहतर कार्यशैली के चलते उन्हें महानिदेशक ग्रेड के रिक्त पद के सापेक्ष में प्रोन्नत कर महानिदेशक, परिवार कल्याण उप्र बना दिया गया है।
शासनादेश के क्रम में डॉ सिंह ने पदभार संभाल लिया है। वहीं प्रोन्नति मिलते ही बधाई का दौर शुरू हो गया है।