बस और बोलेरो की भिड़ंत 10 श्रद्धालुओं की मौत
आधी रात के बाद हुआ भीषण हादसा

प्रयागराज। लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। बस और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत से 10 श्रद्धालुओं की मौत होना बताया जा रहा है। शुक्रवार की रात्रि करीब ढाई बजे प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर बोलेरो और बस की जोरदार टक्कर से बोलेरो के पर खच्चे उड़ गए। जिसमें बोलेरो में सवार 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार सभी यात्री छत्तीसगढ़ के बताए जा रहे हैं जो प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग के मेजा कोतवाली क्षेत्र उरुआ के पास से गुजर रहे थे। तभी यह भीषण हादसा हो गया। वही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य में जुटी और मृतक के परिजनों को सूचित भी किया। वही बस में सवार सभी श्रद्धालुओ को थोड़ी बहुत चोटे आयी उन्हें प्राथमिक उपचार कराया गया। बस में सवार सभी यात्री मध्य प्रदेश राजगढ़ जिले के बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार यह हादसा जिले के मेजा में प्रयागराज-मीरजापुर हाइवे पर शुक्रवार देररात लगभग दो बजे बस और महाकुंभ तीर्थयात्रियों से भरी बोलेरो की टक्कर से हुआ। हादसे में बोलेरो से त्रिवेणी संगम जा रहे सभी 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। यह सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के हैं। इस हादसे में बस सवार 19 श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं।