परिवार नियोजन सेवाओं को गुणवत्ता पूर्ण बनाने पर जोर
लोकबंधु अस्पताल में होल साइट ओरिएंटेशन कार्यक्रम
लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़ । परिवार नियोजन सेवाओं को गुणवत्ता पूर्ण बनाने पर जोर दिया गया। शुक्रवार को लोकबन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल-इंडिया के सहयोग से एक दिवसीय होल साइट ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें प्रसव व गर्भ समापन पश्चात परिवार नियोजन सेवाओं को गुणवत्तापूर्ण बनाने के बारे में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जरूरी टिप्स दिए गए।वहीं ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ, स्टाफ नर्स, वार्ड आया मौजूद रही। महिला चिकित्सकों ने प्रसव पश्चात गर्भनिरोधक साधनों व हेल्थ मैनेजमेंट एंड इन्फोर्मेशन सिस्टम पोर्टल पर भी विस्तार से चर्चा की गई। वहीं
कार्यक्रम की अध्यक्षता अस्पताल निदेशक डॉ. सुरेश चंद्र कौशल ने कहा कि अस्पताल में प्रसव पश्चात और गर्भ समापन पश्चात परिवार नियोजन सेवाओं को गुणवत्तापूर्ण बनाने के साथ ही उसका विवरण एचआईएमएस पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए। प्रसव पूर्व जांच को आने वाली महिलाओं की परिवार नियोजन साधनों के बारे में कांसिलिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मां और बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी परिवार नियोजन साधनों को अपनाना बहुत जरूरी है। इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी कमी लायी जा सकती है।
बैठक में पीएसआई-इंडिया के मैनेजर प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन अनिल द्विवेदी ने प्रजेंटेशन के माध्यम से कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने प्रसव पश्चात और गर्भ समापन पश्चात परिवार कल्याण सेवाओं के बारे में चर्चा करने के साथ ही चिकित्सालयों में प्रदान की जाने वाली प्रसव पश्चात परिवार नियोजन सेवाओं की मासिक रिपोर्ट एचएमआईएस पोर्टल पर निश्चित रूप से अपलोड करने की अपेक्षा की। बैठक में चिकित्सकों और स्टाफ से कहा गया कि वह हर माह की 21 से 20 तारीख तक प्रसव संबंधी सेवाओं, परिवार कल्याण कार्यक्रम, मातृ एवं शिशु जन्म रिपोर्ट अनिवार्य रूप से कार्यालय भेजें और रिपोर्ट भारत सरकार के एचएमआईएस पोर्टल पर अपलोड करें। हॉस्पिटल मैनेजर धनंजय ने रिकॉर्ड कीपिंग पर सत्र को संबोधित किया।
इस मौके पर बाल रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. अरुण तिवारी ने कहा कि परिवार कल्याण सेवाओं को प्रदान करने की रिपोर्ट समय से एचएमआईएस पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। तकनीकी सत्र को मेडिकल ऑफिसर सेवा सदन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉ. ए रिज़वी ने संबोधित किया और परिवार नियोजन के साथ ही प्रसव पश्चात परिवार नियोजन के बारे में लोगों को प्रशिक्षित किया। बैठक में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. चन्द्रकला, एचएमआईएस ऑपरेटर व पीएसआई इंडिया से अनिल द्विवेदी, मनोज कुमार व प्रवीण कुमार उपस्थित रहे।