उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

कड़ाके की ठंड में बच्चों को स्कूल जाने से मिली राहत, डीएम के आदेश पर स्कूल बंद 

कक्षा 8 तक विद्यालयों में अवकाश 

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। स्कूल जाने में बच्चों की परेशानी व शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने स्कूलों को छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं। जिसे सचिव, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा दी गयी व्यवस्था परिषदीय विद्यालयों के लिए पूर्ववत लागू रहेगी। वहीं शुक्रवार को जिलाधिकारी द्वारा शीत लहरी संबंधित मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए लखनऊ जनपद के अन्य सभी विद्यालयों समस्त बोर्ड्स के लिए पारित आदेशों में कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए सभी विद्यालयों में कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के लिए 4 जनवरी यानि कल से 11 जनवरी तक अवकाश रहेगा। इसके अलावा कक्षा-9 से कक्षा-12 के विद्यार्थियों के लिए जिन विद्यालयों में अवकाश घोषित नहीं है, वह 4 जनवरी से 11जनवरी तक विद्यार्थियों की कक्षाएं यथासम्भव ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए हैं या ऑनलाइन व्यवस्था न होने पर कक्षा-9 से कक्षा-12 के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का संचालन प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे के मध्य किया जाए। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने आदेश जारी कर कहा कि ऐसे विद्यार्थियों की कक्षाओं में ठण्ड से बचाव के लिए पर्याप्त प्रबन्ध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्धन की होगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक कक्ष में तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए हीटर आदि का प्रयोग किया जाएगा।इसके अलावा कक्षाओं प्रैक्टिकल एग्जाम आदि के लिए विद्यार्थियों को बाहर खुले में नहीं बैठाया जाएगा। विद्यार्थियों के यूनीफार्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठण्ड से बचाव करने में सक्षम हों उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय जाएं।उन्होंने बताया कि इस आदेश की प्रमाणिकता को जनपद की वेबसाइट www.lucknow.nic.in पर चेक किया जा सकता है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button