
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के चौक में श्री लाडली जू को प्राकट्य उत्सव के उपलक्ष्य में एक शाम श्री राधा रानी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व प्रथम आचार्य राजेश शुक्ल व कार्तिक शुक्ल ने श्री राधारानी का वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ पंडित कृष्णा शंकर शर्मा द्वारा विधि विधान से पूजन कराया गया।
साथ ही सभी भक्तों द्वारा छप्पन भोग अर्पण किया गया।इस अवसर पर श्री राधा नाम का संकीर्तन एवं भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से कमल कृष्ण मेहरोत्रा, अमित टंडन, सुबोध टंडन, पार्षद अनुराग मिश्रा,आशू टंडन, प्रद्युम्न कपूर, विनीत शंकर शर्मा, अंकुर दीक्षित,उत्तम कपूर, पार्षद सीबी सिंह, पार्षद मनीष रस्तोगी,
अनुराग पांडेय, पंडित नीरज अवस्थी,दिनेश कुमार झिंगरन, अतुल मेहरोत्रा, प्रदीप कुमार वर्मा, संदीप टंडन, विशाल दीक्षित,पंकज वैश्य,हरी शंकर शर्मा, नकुल,सत्यम, प्रिन्स,अक्षय, हरिओम,हर्ष, सुमित,गोविन्द,माधव,समर ,
सोहम,दीपांशू,सृजन,यश,राघव एवं सभी भक्त मौजूद रहे।



