नवनियुक्त निदेशक बलरामपुर अस्पताल से महासंघ ने की भेंट
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी जिला अस्पताल नए निदेशक से महासंघ ने मुलाक़ात की। सोमवार को चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने बलरामपुर चिकित्सालय के नवनियुक्त प्रमुख अधीक्षक डा.सुशील प्रकाश मुलाक़ात कर पुष्प गुच्छ देकर पदभार ग्रहण करने की बधाई दी। जिसमें मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष कपिल वर्मा, उपाध्यक्ष सर्वेश पाटिल,उपाध्यक्ष रजत यादव, प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार,सदस्य सत्य प्रकाश सहित कर्ई अन्य सदस्य मौजूद रहे।वहीं प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि डॉ. प्रकाश ने चिकित्सालय के रुके हुए कार्यो को तत्काल शुरू कराने मे सभी संर्वग से सहयोग माँगा। जिस पर उन्होंने महासंघ को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया । डा.सुशील ने बताया की मरीज हित के बाद सबसे बड़ा हित कर्मचारी हित है। उन्होने कहा हम सब मिल कर चिकित्सालय को नर्ई उचाईयो तक ले जाएगें। इस अवसर पर चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय तेवतिया और अधीक्षक डॉ. हिमांशु मौजूद थे।