उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

झाँसी में सब्जी विक्रेता की दुकान पर जेसीबी चढ़ाने वालो पर गिरी गाज

नगर विकास मंत्री ने अतिक्रमण रोधी पर की सख्त कार्रवाई 

 

रेहड़ी कारोबारियों पर बरते संवेदनशीलता -एके शर्मा 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। झाँसी में रेहड़ी दुकानों पर जेसीबी दौड़ाने वालों पर गाज गिर गयी है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने वायरल वीडिओ का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए। बता दें कि झाँसी नगर निगम स्थित सीपरी बाजार के चित्रा चौराहे और पानी की टंकी के समीप फुटपाथ पर सब्जी बेच रहे सब्जी विक्रेताओं की सब्जी को प्रभारी अतिक्रमण रोधी दस्ता द्वारा जेसीबी के माध्यम से कुचलकर हटाया जा रहा था। जिसे नगर विकास मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए नगर निगम के कार्मिकों द्वारा किए गए असंवेदनशील व अमानवीय कृत्य पर गहरा दुःख भी व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा पटरी विक्रेताओं के हितों के प्रति संवेदनशील है। किसी भी रूप में उनके हितों को कुचलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कृत्य प्रभारी अतिक्रमण रोधी दस्ता द्वारा नगर निगम के किसी भी उच्चाधिकारी के संज्ञान में लाये बगैर किया गया है, जो की घोर लापरवाही को दर्शाता है, इसके लिए प्रभारी के खिलाफ़ सख़्त कार्रवाई की गई है। नगर विकास मंत्री एके शर्मा के सख़्त निर्देश पर प्रभारी अतिक्रमण रोधी दस्ता बृजेश वर्मा को तत्काल प्रभाव से पद से हटाते हुए अग्रिम अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गयी है। साथ ही आउटसोर्सिंग कर्मचारी सुदेश सिंह की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। इस कार्रवाई से प्रभावित रेहड़ी-पटरी व्यापारियों से वार्ता करके कल रात्रि में ही हुए उनके नुकसान की भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति का भुगतान नगर निगम झाँसी द्वारा कर दिया गया है।नगर विकास मंत्री ने सभी निकाय कार्मिकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में सड़क किनारे जीविकोपार्जन करने वाले रेडी पटरी विक्रेताओं और ठेला खोमचा लगाने वाले दुकानदारों को हटाते समय पूरी संवेदनशीलता बरते हैं। अतिक्रमण हटाते समय पुराने पथ विक्रेताओं व रेहड़ी पटरी एवं ठेला खोमचा लगाने वाले दुकानदारों को अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित करते समय मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाए और नियमों का सख़्ती से पालन करते हुए हटाया जाए। किसी भी स्तर पर अतिक्रमण के नाम पर लोगों का उत्पीड़न और कार्मिकों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button