उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

आक्सीटोसीन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, किया गिरफ्तार

यूपी स्पेशल टास्क फोर्स को मिली बड़ी सफलता 

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। आम जनमानस की जिंदगी से खिलवाड़ करने वालो को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया है। जिसमें 2 सक्रिय सदस्य अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध रूप में आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की तस्करी करने वाले को यूपी स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने ऑक्सीटोसिन की रिफलिंग के साथ गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को यूपी एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिसमें 2,21,960 एमएल की ऑक्सीटोसिन बरामद कर जिसकी कीमत 39 लाख 55 हज़ार 327 रूपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में शहजाद पुत्र अकबर निवासी आदर्श नगर बरौरा हुसैन बाड़ी बालागंज लखनऊ मूल पता लक्ष्मी गार्डन मदीना मस्जिद इंदिरा पुरी थाना लोनी जिला गाजियाबाद और दूसरा इमरान निवासी मकान नंबर 54 फातिमा मस्जिद के पास थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ का है । ज्ञात हो कि कुछ दिनों से यूपी एसटीएफ को बिहार राज्य से अवैध रूप में आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ मिल रही थी। जिस पर एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों की टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसमें अमित कुमार नागर, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन कीकार्रवाई की जा रही थी।साथ ही

उनि विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में मुआ अशोक गुप्ता, राजेश मौर्य, रूद्र नारायण उपाध्याय, रवि वर्मा, चालक योगेन्द्र यादव एसटीएफ उप्र की एक टीम अभिसूचना संकलन के क्रम में जनपद लखनऊ में भ्रमणशील थी। इस दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग गिरोह बनाकर बिहार राज्य से भारी मात्रा में आक्सीटोसीन इन्जेक्शन मंगाकर लखनऊ एवं

आस-पास के जनपदों में इसकी सप्लाई करते है। यह भी ज्ञात हुआ कि इस गिरोह द्वारा आक्सीटोसीन इन्जेक्शन में फिनाइल का भी इस्तेमाल किया जाता है, जो कि जनवरों सहित जन मानस के लिए भी बहुत ही घातक माना जाता है। इस गिरोह के कुछ सदस्य आदर्श नगर बरौरा हुसैन बाड़ी बालागंज थाना ठाकुरगंज स्थित एक मकान में फिलिंग का कार्य करते है। वहीं इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा औषधि निरीक्षक संदेश मौर्या व निलेश कुमार शर्मा को साथ लेकर उक्त स्थान पर पहुँचकर देखा गया तो वहाँ पर मौजूद 2 व्यक्तियों द्वारा आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की अलग-अलग शीशियों में फिलिंग कर रहे थे । जिस पर उन दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा मौके से बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि इनका एक गिरोह है, जो लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में अवैध रूप से आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की सप्लाई करता है। यह लोग दिल्ली राज्य से हाई डेनिसिटी के आक्सीटोसीन इन्जेक्शन पार्सल के माध्यम से किसी मिनरल वाटर बताकर मंगाते है, जिसे आवश्यकतानुसार अपने हिसाब से अलग अलग साइज के एम्पुल में पैक करके उसकी सप्लाई लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में करते है इस इन्जेक्शन का इस्तेमाल पशुओं के दुध निकालने, सब्जियों एवं फलों को कम समय में अधिक विकसित होने आदि के लिए किया जाता है। बीते माह 14 अगस्त को बंग्ला बाजार चौराहा से तेलीबाग रोड पर सिचाई विभाग, कालोनी के सामने, थाना क्षेत्र आशियाना से भी आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह के 2 सक्रिय सदस्यों को 36 पेटी लगभग 2,80,899 एम्पुल आक्सीटोसीन के साथ गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि

स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के गजट नोटिफिकेशन द्वारा औषधि एवं प्रशाधन नियमावली के अन्तर्गत आक्सीटोसीन इन्जेक्शन के विक्रय को मात्र सिंगल यूनिट ब्लिस्टर पैक में ही प्राविधानिक किया गया है। अवैध रूप में आक्सीटोसीन का व्यापार करना जन मानस के जीवन को संकट उत्पन्न होने की प्रबल सम्भावना होती है। इस इन्जेक्शन में फिनायल के मिलावट के तथ्यों के सम्बन्ध में उसका सैम्पल लेकर परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना ठाकुरगंज में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा हैं, अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button