उत्तर प्रदेश
Trending

मदरसों के आधुनिकीकरण क़ो मुख्यमंत्री से मिले राज्य मंत्री 

यूपीएमजी प्रोग्राम की शुरुआत करने की गिनाई उपलब्धियां 

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़ । मदरसों का आधुनिकी करण करने के लिए मुख्यमंत्री से अल्पसंख्यक राज्य मंत्री ने भेंट की । बुधवार क़ो उप्र अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की। जिसमें उन्होंने मदरसों के आधुनिकीकरण एवं अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के शैक्षिक, आर्थिक, शारीरिक व मानसिक विकास से संबंधित योजनाओं के संचालन आग्रह किया।

वहीं दानिस आजाद अंसारी ने बताया कि मुख्यमंत्री से हुई वार्ता सकारात्मक रही।योजनाओं क़ो लागू करने के लिए उन्होंने कहा कि शिक्षा मे व्यापक सुधार के लिए आपका नेतृत्व अत्यंत सरहानीय एवं प्रेरणादायक है।

मदरसा आधुनिकीकरण योजना स्कीम फॉर प्रोवाईडिंग एजुकेशन टू मदरसा एन्ड माइनॉरिटीज का आरम्भ किया गया। यह योजना अल्पसंख्यक समाज के छात्रों को मुख्यधारा में लाने और उनके समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

योजना के तहत आधुनिक विषयों की पढ़ाई करवाने वाले शिक्षाकों के मानदेय को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता रहा है। फिर भी वर्तमान में इस योजना के क्रियान्वयन में कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसका समाधान शीघ्रता से किया जाए तो यह योजना और अधिक प्रभावी सिद्ध हो सकती है।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मदरसों में छात्रों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित करने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा कि इससे छात्रों में खेलों के प्रति रूचि बढ़ेगी और वे स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित होंगे। राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि

अल्पसंख्यक महिलाओं और छात्राओं को सरकार की योजनाओं से जोड़ने के लिए उनकी कैरियर काउन्सिलिंग एवं रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए आपकी प्रेरणा से एक

अपलिफ्टमेंट प्रोग्राम फॉर माइनॉरिटी गर्ल्स प्रोगाम की शुरूआत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा किया जाना अत्यन्त लाभप्रद होगा। अल्पसंख्यक बालिकाओं को शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में अवसर मिलने की बात कही।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button