चालक परिचालकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि -दयाशंकर सिंह
दिवाली, छठ पूजा पर यात्रियों को मिलेगी अतिरिक्त बसों की सुविधा
लखनऊ, 23 अक्टूबर। आगामी दिवाली, छठ पर्व पर यात्रियों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। यात्रियों की असुविधा को देखते हुए बस यात्रा को सुगम बनाने की मुहिम तेज हो गयी है।
बुधवार को परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने दीपावली व छठ पर्व पर प्रदेश के लोगों की यात्रा के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक अधिक से अधिक बसें संचालित की जाएं। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में बड़े स्तर पर छठ पर्व मनाया जाता है।
जिससे महानगरो में रहने वाले पूर्वांचल के लोगो को यात्रा करने में आसानी हो सकेगी। जिसे परिवहन मंत्री ने सम्बंधित विभाग को निर्देश जारी कर दिया है। परिवहन मंत्री ने कहा कि दिल्ली से पूर्वी उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए अधिक संख्या में बसें चलायी जाएं।
लखनऊ व कानपुर नगरों के लिए भी इस अवधि में अतिरिक्त बसों के संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों से यदि गाजियाबाद व दिल्ली एवं पश्चिमी क्षेत्रों के लिए प्रारम्भिक प्वाइंट से 60 प्रतिशत से अधिक लोड फैक्टर मिलने पर पूर्वी क्षेत्र से भी अतिरिक्त सेवाएं संचालित की जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि भैय्यादूज के अवसर पर स्थानीय व निकट जिलों में अधिक आवागमन होता है।
ऐसे में स्थानीय स्तर पर क्षेत्रीय अधिकारी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। परिवहन मंत्री ने प्रोत्साहन अवधि में निगम बसों को शतप्रतिशत ऑनरोड करने के निर्देश देते हुए कहा कि बसों की असेम्बलीज व स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता भी परिवहन निगम के अधिकारी सुनिश्चित करा लें। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में अनफिट बसों का संचालन न किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रोत्साहन अवधि में अतिविशिष्ट परिस्थितियों को छोड़कर अधिकारियों कार्मिकों का अवकाश स्वीकृत न किया जाए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर पद्धति से लगाने के निर्देश दिए और प्रोत्साहन अवधि में अनुबन्धित बसों को अवकाश स्वीकृत न किया जाए।
वाहन स्वामियों को सूचित कर दिया जाए कि अनुबन्ध पर लगी बसों का मरम्मत कराकर संचालन के लिए बसों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रवर्तन दल क्षेत्रों में निकल कर जांच करें। सभी चालकों और परिचालकों का ब्रेथ एनेलाइजर टेस्ट किया जाए, जिससे कि सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया जा सके। वहीं
प्रबन्ध निदेशक परिवहन निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि परिवहन मंत्री के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि सभी क्षेत्रीय सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धकों को निर्देश दिए गए हैं।
प्रोत्साहन अवधि में सुरक्षित एवं सुगम यात्रा प्रदेश के लोगों को उपलब्ध करायी जायेगी।
मासूम अली सरवर ने बताया कि प्रोत्साहन अवधि में चालकों परिचालकों एवं कार्मिकों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि ऐसे चालक,परिचालक जिसमें संविदा तथा आउटसोर्सिंग के चालक परिचालक भी शामिल हैं। जो न्यूनतम 12 दिवसों में दैनिक रूप से निर्धारित औसत 300 किमी प्रतिदिन का संचालन करते हैं उन्हें 350 रुपये प्रति दिवस की दर से एकमुश्त 42 सौ रुपये का विशेष प्रोत्साहन का भुगतान किया जायेगा।
— चालक परिचालक को मिलेगी प्रोत्साहन राशि..
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि प्रोत्साहन अवधि में 13 दिन लगातार ड्यूटी करने वाले डिपो कार्यशाला एवं क्षेत्रीय कार्यशाला में कार्यरत कार्मिंकों, जिसमें निगम के सीधे आबद्ध आउटसोर्स कार्मिक भी शामिल होंगे, को एकमुश्त 21सौ रुपये तथा 12 दिन ड्यूटी करने वाले कार्मिकों को एकमुश्त 18 सौ रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।
इसके अतिरिक्त सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों को 10 हज़ार रुपये एवं सेवा प्रबंधकों को 5 हज़ार रुपये दिये जायेंगे। जिसका वितरण क्षेत्रीय समिति की संस्तुति पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले क्षेत्रीय कर्मचारियों उपाधिकारियों में करेंगे। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक 50 रुपये प्रति निगम एवं अनुबंधित बस के आधार पर डिपो के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं उपाधिकारियों को वितरित करेंगे। लिपिकीय, उपाधिकारी के संवर्ग के कार्मिकों को प्रोत्साहित करने के लिए 50 बसों तक के बेड़े वाले डिपो को 5,हज़ार रुपये प्रति डिपो, 51 से 100 तक बेड़े वाले डिपो को 15,हज़ार रुपये स्वीकृत हैं। जिसका वितरण नियमित रूप से प्रोत्साहन अवधि में उपस्थित रहने वाले कार्मिकों के मध्य सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा किया जायेगा।
- इस अवधि में प्रोत्साहन की अन्य योजनाएं भी लागू रहेंगी।
प्रोत्साहन अवधि में अतिरिक्त बसों का संचालन..
प्रोत्साहन अवधि में दिल्ली से लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, कानपुर के लिए लगभग 4,हज़ार अतिरिक्त बसों का संचालन परिवहन निगम द्वारा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बरेली, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़ एवं इटावा क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त बसों के संचालन के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक आवश्यकतानुसार बसों के संचालन को घटा-बढ़ा सकते हैं।