उद्योग व्यापार मंडल इकाई चुनाव में अध्यक्ष दीपक महामंत्री बने जसवीर
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी व्यापार मंडल का चुनाव परिणाम घोषित किया गया।सोमवार को राजाजीपुरम् परिक्षेत्र उघोग व्यापार मण्डल की इकाई पुराना टेैम्पो स्टैण्ड उघोग व्यापार मण्डल के चुनाव अधिकारी विशाल कोहली सौरभ शर्मा संदीप कुमार ने अपने संयुक्त बयान में बताया की नामांकन पत्र जांच एंव नामांकन पत्र वापसी के बाद अध्यक्ष दीपक कुमार सहगल वरिष्ठ उपाध्यक्ष मिनहाज अहमद वरिष्ठ महामंत्री जसवीर सिंह इरोज महामंत्री इं. सिद्धार्थ सिंह,ऋषि जैन, मंत्री प्राशुल तिवारी, संजय कुमार गुप्ता, सुनील कुमार कृष्णनानी, संगठन मंत्री कुलदीप तलवार, कोषाध्यक्ष अशोक रुपेजा को पदभार घोषित किया गया। लखनऊ व्यापार मण्डल के महामंत्री एवं चुनाव प्रभारी उमेश शर्मा ने बताया कि कार्यवाहक अध्यक्ष अनूप द्धिवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीशू अरोडा, नीरज चक्रवर्ती उपाध्यक्ष नीलेश नागपाल, संध्या सिक्का, दीपक तलवार को घोषित किया और नव गठित टीम को फूल माला पहनाकर बधाई दी। वहीं चुनाव अधिकारी विशाल कोहली सौरभ शर्मा संदीप कुमार ने नवनिर्वाचित कमेटी को बधाई दी।चुनाव प्रक्रिया में मुख्य रूप से उमेश शर्मा विशाल कोहली सौरभ शर्मा संदीप कुमार, राजाजीपुरम परिक्षेत्र के महामंत्री सुशील तिवारी जी उपस्थिति रहे।