लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र बहादुर सिंह मोहनलालगंज सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। शुक्रवार को सीएमओ डॉ. सिंह चिकित्सालय की साफ सफाई की व्यवस्थाओं को बखूबी परखा और निर्देश भी दिए। वहीं ओपीडी में मरीजों से बातचीत कर अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सालय में साफ सफाई समुचित हो साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी चाक चौबंद होनी चाहिए। जिससे उपचार के लिए आने वाले मरीजों को असुविधा का सामना न करना पड़े । उन्होंने चिकित्सालय प्रशासन को अवगत कराया की
लोगों को साफ सफाई के बारे में भी बताया जाए कि समुचित साफ सफाई से बहुत से बीमारियों से बचा जा सकता है ।साथ ही
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य इकाई पर आने वाले लोगों को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं से अवगत कराया जाए। जिससे कि अधिक से अधिक लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सकें ।
इसके अलावा सीएचसी पर
एसजीपीजीआई एंडोक्राइन सर्जरी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गौरव अग्रवाल विभाग एवं उनकी टीम द्वारा स्तन कैंसर एवं सर्वाइकल रोग से बचाव के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।