आर्मी मेडिकल कोर सेंटर में बीएससी नर्सिंग बैच की शुरुआत
नर्सिंग मेधावी छात्र हुए पुरस्कृत
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़।राजधानी मध्य कमान मुख्यालय के एएमसी सेंटर पर बीएससी नर्सिंग छात्रों के लिए समारोह का आयोजन किया गया। मंगलवार को कॉलेज ऑफ नर्सिंग कमांड हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग छात्रों के 11वें बैच का दीप प्रज्ज्वलन समारोह मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह एसी ऑडिटोरियम एएमसी सेंटर एंड कॉलेज में आयोजित किया गया। बता दें कि शिक्षकों द्वारा सिखाए गए ज्ञान, कौशल और दृष्टिकोण के हस्तांतरण को दर्शाने के लिए यह समारोह अगले चार वर्षों में एक नोविस से एक पेशेवर नर्स तक की यात्रा की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। वहीं
लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा, एसएम, वीएसएम, चीफ ऑफ स्टाफ मुख्यालय मध्य कमान और कर्नल कमांडेंट एएससी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। समारोह में लखनऊ गैरीसन के वरिष्ठ अधिकारी, पड़ोसी नर्सिंग कॉलेजों के अतिथि और अभिभावक उपस्थित थे। प्रथम वर्ष के छात्रों को नर्सेज शपथ दिलाई गई और मेधावी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही
मुख्य अतिथि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नर्सिंग पेशे में निस्वार्थ समर्पण, अनुशासन, क्लिनिकल क्षमता और बीमारों के लिए वास्तविक चिंता के गुणों की आवश्यकता होती है।