Uncategorized
Trending

7 हज़ार आउटसोर्स कर्मियों को मिलेगा दिवाली बोनस

 केजीएमयू कुल सचिव के आदेश जारी होते ही कर्मचारियों में फैली ख़ुशी 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़ । केजीएमयू कर्मचारियों के घरों में खुशहाली का दीप जलाया गया है।

जिससे कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर फ़ैल गयी है और सभी के चेहरो पर मुश्कान देखी जा सकती है।

संस्थान कुल सचिव ने आउटसोर्स कर्मचारी को दिवाली बोनस देने का आदेश जारी कर दिया है। शुक्रवार को आउटसोर्स कर्मचारी संघ अध्यक्ष रितेश मल्ल ने बताया कि संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के अथक प्रयास से कार्यरत लगभग 7 हजार आउटसोर्स कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस भुगतान का आदेश कुल सचिव द्वारा जारी कर दिया गया है ।

वहीं संगठन के पदाधिकारी उदय प्रताप, मनोज सुभाष, उमेश द्वारा कई चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों से मिल कर मांग की जा रही थी। इसके अलावा अपर श्रमायुक्त से शिकायत की गयी।

इसका नतीजा आज बोनस के रूप में मिलेगा। ज्ञात हो कि एक वर्ष से अधिक सेवा देने वाले कर्मचारी बोनस के लिए पात्र होंगे । प्रत्येक कर्मचारी को एक वर्ष का 6908 रू बोनस भुगतान होना है ।

महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्र ने कहा कि पिछले कई वर्ष से कर्मचारी वेतन बढ़ोत्तरी एवं बोनस से वंचित थे, अब बोनस मिलने से कर्मचारियों में खुशी कि लहर है। वहीं अध्यक्ष रितेश मल्ल, सतीश चौहान ,

महामंत्री मनोज मंत्री उदय प्रताप सिंह , मनोज , वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश कर्मचारी पदाधिकारियों ने कुल सचिव, वित्त अधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक, कुलपति का आभार जताया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button