नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया जागरूक
भ्रष्टाचार मिटाने को चलाया सतर्कता जागरूकता सप्ताह
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। भ्रष्टाचार मिटाने के लिए सतर्कता जागरूकता सप्ताह चलाया जा रहा है। उत्तर रेलवे द्वारा 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि की थीम के तहत सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आयोजन किया गया।
शुक्रवार को विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यकलापों के तहत गंज स्थित मंडलीय कार्यालय के प्रांगड़ में मण्डल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा की उपस्थित में भ्रष्टाचार उन्मूलन के संदेश का प्रचार-प्रसार करते एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गयी।
जिसमें मंडलीय स्काउट एवं गाइड संस्था के कर्मचारियों द्वारा अभिनीत इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को पूर्णतः समाप्त करने एवं अपने कार्यों के दौरान पारदर्शिता रखने और सतर्कता एवं सावधानी बरतने के विषय को अत्यंत प्रभावपूर्ण तरीके से उपस्थित जनसमूह के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
वहीं इस मौके पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक नीलिमा सिंह समेत मण्डल के अन्य विभागों के शाखाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।