उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

रेलवे की संपत्ति चुराने वाला गैंग, चढ़ा रेलवे सुरक्षा बल के हत्थे 

रेलवे सुरक्षा कर्मियों की तत्परता से मिली बड़ी सफलता 

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। रेलवे संपत्ति को चुराने वाले गैंग को पकड़ने में रेलवे सुरक्षा बल ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। शुक्रवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सतर्क एवं अनुकरणीय कार्यशैली का प्रदर्शन करते हुए लखनऊ शहर के अंदर विभिन्न रेलवे परिक्षेत्रों से रेलवे के सिग्नल केबिल को काटकर चोरी कर ले जाने वाले एक संगठित गैंग के दो सदस्यों को पकड़ लिया है। साथ ही इनके पास से चोरी की गई रेलवे केबिल को बरामद भी कर लिया गया है। इस संबंध में इस चोरी की रेलवे केबिल को खरीदने वाले एक रिसीवर तथा इस गिरोह में शामिल अन्य व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। जिसे आरपीएफ पोस्ट यार्ड क्षेत्राधिकार के अंतर्गत विगत कुछ दिन पूर्व वाशिंग लाइन के पास रखें सिग्नल केबिल के एक बंडल से लगभग 25 मीटर केबिल काट कर चोरी होने तथा रेसुब पोस्ट लखनऊ मेन के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत गति शक्ति प्रोजेक्ट के कार्य के लिए रेलवे स्टेशन बक्कास के पास से सिग्नल केबिल काट कर चोरी हो जाने का मामला संज्ञान में आया था। इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की गयी और वांछित अपराधियों को पकड़ने की योजना बनाई गयी। वहीं इस सघन सर्च अभियान के दौरान टीम को विश्वस्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई। जिसके आधार पर बीते 15 व 16 जनवरी की रात्रि में मवैया के पास स्थित रेलवे वॉशिंग लाइन के पास नाकाबंदी की गई। जिसमें गिरोह के दो व्यक्तियों को 30 कोर व 19 कोर के रेलवे सिग्नल केबिल के दो बंडल के साथ चोरी कर ले जाते हुए पकड़ने में सफलता प्राप्त कर इस गिरोह का पर्दाफाश किया गया। पकड़े गए व्यक्तियों में एक सूरज यादव, पुत्र सुरेश यादव ,उम्र -18 वर्ष ,निवासी इंटौजा,जिला लखनऊ वर्तमान पता मोतीझील, बाजार खाला, लखनऊ एवं दूसरा अमित, पुत्र ओमप्रकाश यादव, उम्र- 20 वर्ष, निवासी मियां का चौराहा बाबा खेड़ा, आसीगन, जिला उन्नाव व वर्तमान पता मोतीझील, बाजारखाला, लखनऊ का बताया जा रहा है। सुरक्षा कर्मियों द्वारा वारदात में शामिल अन्य वांछित व्यक्तियों की तलाश जारी है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए दोनों व्यक्तियों ने खुलासा किया कि उनके साथ उनके पांच अन्य साथी मिलकर इस प्रकार की रेलवे सिग्नल केबिल को मौका पाकर लखनऊ शहर के अंदर से काटकर चोरी करते हैं तथा चोरी किए गए केबिल को रिसीवर मोहम्मद अशरफ खरीदता है। पकड़े गए उपरोक्त दोनों व्यक्तियों व उनके पास से बरामद रेल संपत्ति के आधार पर उक्त दोनों व्यक्तियों तथा अन्य वांछित व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button