मूर्ति विसर्जन करने का उठाया बीड़ा
इधर उधर मूर्तियों को रखने के बजाय इस नम्बर पर करें संपर्क
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में कल से मूर्ति विसर्जन अभियान चलाया जाएगा। शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए मनकामेश्वर वार्ड -71 पार्षद रणजीत सिंह ने बताया कि इस बार कल यानि शनिवार से मूर्ति विसर्जन अभियान चलाया जाएगा।
जिसमें गली, मोहल्लों, चौक चौराहा, वृक्षों,नदी, पुल मंदिरों के आसपास जहां कहीं मूर्तियां मिलेगी उन्हें उठाकर यथास्थान पर ले जाया जाएगा। रणजीत सिंह ने बताया कि यह अभियान विगत 13 वर्षो से चलाया जा रहा है।
यह अभियान 15 दिनों तक नि:शुल्क चलाया जायेगा । उन्होंने कहा कि 9415414111 पर संपर्क करके जानकारी दी जा सकती है और यह नंबर 24 घंटा खुला रहेगा।
ज्ञात हो कि दीपोत्सव के महापर्व पर गणेश लक्ष्मी की पूजा का विधान बताया गया है। जिसमें अधिकांश घरों में नई मूर्ति को लेकर विधि विधान से पूजन आरती की जाती हैं। जिससे पहले कि मूर्तियों को शहर के इधर उधर यानि पार्को, मंदिर, नदियों, तालाबों, वृक्षों के नीचे लोग रख देते हैं। जिसे इन सभी मूर्तियों को उठाने का जिम्मा शहर के स्वयं सेवियों ने बीड़ा उठाया है।