मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति प्रतिनिधि मंडल ने विधायक से की भेंट,जताया आभार
पत्रकार कल्याण कोष की मांग करने को ले पत्रकारों ने की मुलाकात

गंगेश पाठक
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में पत्रकारों ने विधायक का आभार जताया।
रविवार को उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष हरीश तिवारी के निर्देश पर
प्रदेश के सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह से एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल प्रांगण में मुलाकात कर विगत दिवस पत्रकारों के हित में उठाई गई विभिन्न मांगों के लिए, विशेषकर पत्रकार कल्याण कोष की मांग के संदर्भ में धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल द्वारा विधायक को उनका ही एक चित्र और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। विधायक राजेश्वर सिंह ने यूपीजेएमपीपीएस प्रतिनिधि मंडल को बताया कि उनके द्वारा पत्रकारों के हित में निरंतर आवाज उठाई जाती रहेगी और जो भी संभव होगा, पत्रकारों के लिए सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा।
मुलाकात के दौरान समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारी समिति प्रदेश के समस्त मान्यता प्राप्त और प्रेस मान्यता के लिए प्रयासरत पत्रकारों के कल्याण एवं सम्मान के लिए हर फोरम पर अपनी आवाज उठाती रहेगी,
ताकि उन्हें शासन स्तर से सुविधा, सुरक्षा और सम्मान प्राप्त होता रहे। प्रतिनिधि मंडल द्वारा विधायक के समक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ उनके अंत्योदय के सपने को साकार करने का संकल्प भी व्यक्त किया गया।
विधायक ने अपने सम्मान के लिए यूपीजेएमपीपीएस प्रतिनिधि मंडल का आभार जताया और पत्रकारों के हित में समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए समुचित सहयोग का आश्वासन दिया।
भेंटवार्ता में यूपीजेएमपीपीएस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व महासचिव आशीष तिवारी ने किया। प्रतिनिधि मंडल में विशेष रूप से उपाध्यक्ष अर्चना गुप्ता, संगठन मंत्री शीतल प्रसाद, कोषाध्यक्ष जितेंद्र बाजपेई, पंकज कुमार एवं विनय मिश्रा शामिल रहे।

