उत्तर प्रदेशकारोबार

सबसे अधिक प्रदेश में अस्पताल आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध – ब्रजेश पाठक 

कार्ड धारक मरीजों को बेहतर उपचार प्रदान करने के निर्देश 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध सरकारी निजी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत देश में सबसे ज्यादा अस्पताल उत्तर प्रदेश में सूचीबद्ध हैं। इसमें सरकारी व निजी अस्पताल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज मुहैया कराया जा रहा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि अधिक से अधिक पात्र मरीजों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में कुल 5834 अस्पताल में आयुष्मान योजना संचालित हो रही है और योजनान्तर्गत 2949 सरकारी व 2885 निजी अस्पताल सूचीबद्ध हैं। जो कि पूरे देश में सर्वाधिक है। प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज, जनपद स्तरीय चिकित्सालयों एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को योजनान्तर्गत सूचीबद्ध किया जा चुका है। डिप्टी सीएम ने कहा कि 5.13 करोड़ लाभार्थियों के बने आयुष्मान कार्ड..डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश में 10 दिसंबर 2024 तक कुल 7.43 करोड़ लक्षित लाभार्थियों में 5.13 करोड़ लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये। आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को खोज कर गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। लगभग 92 प्रतिशत पात्र परिवारों में कम से कम एक सदस्य का गोल्डन कार्ड बन चुका है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में बीते वर्ष 10 दिसंबर तक 53.93 लाख पात्र मरीजों को फ्री इलाज मिल चुका है। इन मरीजों के इलाज पर 8483 करोड़ रुपए खर्च हुए। सरकारी अस्पतालों में लाभार्थियों की मदद व क्लेम सम्बंधी कार्यों के निस्तारण के लिए बेनीफिसियरी फैशिलिटेशन एजेन्सी को चयनित किया गया है। संस्था के माध्यम से आयुष्मान मित्रों की तैनाती की गई है। जो पात्र मरीजों की मदद कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button