मेट्रो सुरक्षा कर्मियों की सजगता से मिला एनआरआई का खोया बैग
एनआरआई में मेट्रो कर्मियों को दिया धन्यवाद
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। मेट्रो सुरक्षा कर्मियों की सजगता से एनआरआई का खोया बैग मिला ।शनिवार को राजधानी के भूतनाथ मेट्रो स्टेशन पर एनआरआई यात्री का बैग छूट गया ।
जिसमें स्टेशन कंट्रोलर और स्टेशन सिक्योरिटी सुपरवाइजर द्वारा प्लेटफार्म के भ्रमण करते समय देखा तभी अचानक उनकी नज़र प्लेटफार्म पर लगी कुर्सी पर पड़ी, जहा एक काले रंग का बैग रखा दिखाई दिया।
जिसको खोलने के बाद उसमे एक स्मार्ट वाच, सैमसंग का स्मार्ट फ़ोन और कुछ कागज़ रखे मिले। वहीं स्टेशन कंट्रोलर संतोष ठाकुर ने ब्रॉडकास्ट कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी स्टेशन को सूचना दी।
इसके पश्चात् यात्री जो मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन पर पहुंचा था और उन्हे अपने खोए हुए बैग के बारे मे पता चला। तब उन्होंने भूतनाथ मेट्रो स्टेशन पहुंचकर स्टेशन कंट्रोलर से सम्पर्क किया।
उन्होंने अपने खोए बैग को वापस पाकर मेट्रो स्टॉफ का धन्यवाद देते हुए कहा कि इसमें हमारे सबसे जरुरी मोबाइल था जिसमें कारोबार का सारा लेखा जोखा था।
ज्ञात हो कि यह यात्री दुबई में आभूषण का व्यापार करते है और यह किसी कार्य के लिए भारत आये थे, उन्होने कहा इस मोबाइल में सारा कार्य का लेखा जोखा सब उनके इस मोबाइल से ही होता है।
जैसे ही उन्हें अपने बैग के साथ मोबाइल पाकर मेट्रो स्टाफ की ईमानदारी, सजगता की दुहाई देने लगे।