उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

परिवार कल्याण महानिदेशालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बाहर भागे लोग

बम से उड़ाने की धमकी से मची अपरा तफरी, जाँच में जुटी पुलिस 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में बम से उड़ाने की धमकी पर हड़कंप मच गया। सोमवार को राजधानी में स्थित महिला एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से कर्मचारियों में दहशत भर गयी। किसी अज्ञात ई-मेल के जरिए कार्यालय को चार आरडीएक्स बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद अफसरों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और एहतियातन पूरे कार्यालय को खाली कराया गया। हालांकि बम से उड़ाने की सूचना से कार्यालय में ही नहीं आसपास भी हड़कंप मच गया है।

पुलिस की जाँच पड़ताल में नहीं मिला विस्फोटक पदार्थ..

घंटों तक चले सघन तलाशी अभियान के दौरान भवन के अंदर और आस-पास के इलाकों में कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बम की धमकी महज अफवाह हो सकती है, लेकिन ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए साइबर सेल को जांच में लगा दिया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त, साइबर अपराध, अभिनव ने बताया कि मेल की तकनीकी पड़ताल की जा रही है और जल्द ही आरोपी का पता लगा लिया जाएगा। हालांकि बता दें कि बम रखे जाने की सूचना मिलते ही कार्यालय में भगदड़ मच गई लोग डर के मारे जैसे तैसे भागने लगे।

 कार्यालय के आसपास बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था..

फिलहाल कार्यालय और उसके आसपास की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। साथ ही सभी कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि वे किसी भी संदिग्ध पार्सल या पैकेट को रिसीव न करें और तत्काल सुरक्षा कर्मियों को सूचना दें।पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि कार्यालय में डर का माहौल है, लेकिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button