जल शक्ति मंत्री ने बाँटी राहत सामग्री
जलभराव व कटान प्रभावित क्षेत्रों का किया भ्रमण

बहराइच। लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। जल शक्ति मंत्री ने बाढ़ क्षेत्रों का भ्रमण कर राहत सामग्री वितरित की।
रविवार को जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने तहसील महसी के ग्राम पंचायत सचिवालय पचदेवरी में जलभराव कटान से प्रभावित लोगों के साथ संवाद कर कुशलक्षेम जाना।
श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ बाढ़ को लेकर अत्यन्त संवेदनशील हैं। प्रदेश के बाढ़ से प्रभावित जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि सभी एहतियाती कदम उठायें जायें तथा बाढ़ पीड़ितों की हर संभव सहायता प्रदान की जायें। पीड़ित परिवारों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
श्री सिंह ने पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया कि आपदा के दौरान प्रदेश सरकार, शासन व प्रशासन आपके साथ है। उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा के दौरान राहत व बचाव के कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आयेगी।
जल शक्ति मंत्री ने राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी लेते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों में जल स्तर कम हो गया है ऐसे ग्रामों की पर्याप्त साफ-सफाई कराकर वहां पर फागिंग के साथ-साथ एण्टीलार्वा का छिड़काव करा दिया जाय।
प्रभावित क्षेत्रों में मानव व पशुओं के चिकित्सा के लिए माकूल बन्दोबस्त किये जायें। बाढ़ के उपरान्त किसी भी क्षेत्र में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए सभी एहतियाती उपाय करें।
प्रभावित क्षेत्रों में बुखार, डायरिया आदि बीमारियों की दवाओं की किट का वितरण सुनिश्चित कराया जाये तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमों के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं क्षेत्र की जनता को उपलब्ध करायी जायें। श्री सिंह ने कहा कि जल भराव के कारण प्रभावित क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त हुए सम्पर्क मार्गों का दुरूस्तीकरण करा दिया जाये ताकि आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पचदेवरी के भ्रमण के दौरान जलशक्ति मंत्री ने पूर्व में कराये गये कटानरोधी कार्यों का निरीक्षण करते हुए ग्रामवासियों से फीड बैक प्राप्त किया। ग्रामवासियों ने बताया कि वर्ष 2023 में कराये गये कटानरोधी कार्यों के कारण यहां पर कटान रूक गया है।
ग्रामवासियों ने मांग की कि सुरक्षा की दृष्टि से नदी की डाउन व अप स्ट्रीम में अतिरिक्त कटानरोधी कार्य करा दिये जायें। श्री सिंह ने ग्रामवासियों द्वारा सुझाये गये स्थान का अवलोकन करते हुए आश्वस्त किया कि सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार कार्य कराये जायेंगे। जलशक्ति मंत्री ने कहा कि आपके लोकप्रिय विधायक सुरेश्वर सिंह के प्रयासों के परिणामस्वरूप क्षेत्र में हुए कटानरोधी कार्यों के कारण यह क्षेत्र सुरक्षित हो गया है।
मंत्री ने ग्राम पंचायत सचिवालय पचदेवरी में एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, जिला अधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह व अन्य के साथ बाढ़ व कटान प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न किट का वितरण भी किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, उप जिलाधिकारी महसी रामदयाल, कैसरगंज अखिलेश सिंह, नानपारा लालधर यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रवि खोखर, नोडल सरजू नहर दिनेश कुमार, अधि. अभि.सरयू ड्रेनेज खण्ड जेपी वर्मा, तहसीलदार महसी विकास कुमार व अन्य अधिकारी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर
पाण्डेय सहित राम निवास जायसवाल, संजय त्रिवेदी, विधाकर बाजपेयी, शैलेन्द्र सिंह, राम कुमार बाजपेयी, राधेश्याम मिश्रा व प्रदीप सैनी सहित अन्य क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।



