उत्तर प्रदेशकारोबारबड़ी खबरराष्ट्रीय

मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में इन्वेस्ट यूपी ने लगाया निवेशक राउंडटेबल

राउंडटेबल में उद्योग जगत का दिखा भरोसा

 

मुंबई महाराष्ट्र। लखनऊ उत्तर प्रदेश, भारत प्रकाश न्यूज़। मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की निवेश प्रोत्साहन एवं सुविधा एजेंसी इन्वेस्ट यूपी द्वारा मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में एक उच्चस्तरीय निवेशक राउंडटेबल का आयोजन किया गया। वहीं बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने की तथा संचालन इन्वेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरण आनंद द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की अग्रणी औद्योगिक इकाइयों के प्रमुखों ने भाग लिया और यूपी की प्रगतिशील नीतियों और निवेश अनुकूल माहौल की सराहना करते हुए डेटा सेंटर, हरित ऊर्जा, सीमेंट और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में बड़े निवेश की प्रतिबद्धता जताई।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश भारत का सबसे आकर्षक निवेश गंतव्य बनकर उभरा है। राज्य सरकार तेज़, पारदर्शी और ईमानदार निवेश माहौल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम प्रगतिशील उद्यमों का स्वागत करते हैं और उनकी विकास यात्रा में भागीदार बनने का संकल्प लेते हैं।

उद्योग जगत की प्रमुख घोषणाओ में..

डॉ. निरंजन हीरानंदानी, अध्यक्ष, हीरानंदानी समूह ने योट्टा डेटा सर्विसेज द्वारा 30 मेगावाट क्षमता का डेटा सेंटर केवल 18 महीनों में स्थापित करने में मिली सफलता को साझा किया। उन्होंने इसकी क्षमता 30 मेगावाट और बढ़ाने की घोषणा की तथा ₹28,440 करोड़ की चिप निर्माण परियोजना (तर्क सेमिकेंडक्टर्स, नोएडा) की जानकारी दी, जिसे राज्य कैबिनेट से स्वीकृति मिल चुकी है।

सिंदूर मित्तल, उपाध्यक्ष, अवाडा ग्रुप ने 1.5 GW सौर मॉड्यूल निर्माण इकाई को मात्र 4 महीनों में चालू करने का श्रेय सरकार की तत्परता को दिया और ₹20,000 करोड़ के अतिरिक्त निवेश की घोषणा की। केसी झंवर, प्रबंध निदेशक, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ने बताया कि कंपनी ने अलीगढ़, बारा, डल्ला, दादरी, टांडा, सिकंदराबाद और लखनऊ में सफल विस्तार किया है।

अब अलीगढ़, शाहजहांपुर और टांडा में ₹1,981 करोड़ के निवेश से विस्तार की योजना है। संजय बंगा, सीईओ एवं एमडी, टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने बुंदेलखंड सहित कई क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं विकसित करने की योजना साझा की और ₹13,700 करोड़ से दो 800 मेगावाट अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर यूनिट्स स्थापित करने की घोषणा की। प्रमोद पतवारी, सीएफओ, बलरामपुर चीनी मिल्स ने सरकार के निरंतर सहयोग की प्रशंसा की और बायोप्लास्टिक जैसे नवाचार में विस्तार की योजना जताई।

यूपीडीएफ के एक प्रतिनिधिमंडल ने गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया, जिसमें उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख निवेश प्रस्तावों की घोषणा की गई।

यूपीडीएफ के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने लखनऊ में एक निवेशक सम्मेलन और दुबई में एक रोड शो का प्रस्ताव रखा। कृष्णानंद समूह के कपिल तिवारी ने लखनऊ और नोएडा में 25 करोड़ रुपये के रेडी मिक्स प्लास्टर प्लांट की योजना बनाई है, जबकि ईएन कम्युनिकेशन के राजीव रंजन सिंह ने वाईईडीए में 1,500 करोड़ रुपये के महाभारत संग्रहालय का प्रस्ताव रखा है। रिमेंस डीएसपी इंफ्रा के अर्नव गुप्ता ने लखनऊ में 5 करोड़ रुपये के कोल्ड इमल्शन-आधारित रोड पैच मिक्स प्लांट के साथ विस्तार करने का लक्ष्य रखा है।

लॉर्ड्स ग्रुप के सचिदानंद उपाध्याय ने आईवीडी/मेडटेक और रूफ टॉप सोलर के लिए 1,500 करोड़ रुपये की फैक्ट्री का प्रस्ताव रखा और डायसिस इंडिया के सचिन सिंह ने 10 करोड़ रुपये के निवेश से अपने प्लांट की क्षमता को दोगुना करने की योजना बनाई है।

यह राउंडटेबल उत्तर प्रदेश में बढ़ते निवेश विश्वास और मजबूत औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को दर्शाता है। इन्वेस्ट यूपी द्वारा संचालित इस संवाद मंच ने उद्योग और सरकार के बीच सहयोग को और सशक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button