कुलपति निःशुल्क कृत्रिम अंगों का करेंगी वितरण
कल विश्व दिव्यांग दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
लखनऊ भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में विश्व दिव्यांग दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ निःशुल्क कृत्रिम अंगों का वितरण किया जाएगा।जिसे संस्थान कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद करेंगी। यह जानकारी सोमवार को केजीएमयू के पीएमआर,आरएलसी लिम्ब सेंटर विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि
संस्थान में विश्वदिव्यांग दिवस यानि 3दिसंबर मंगलवार को को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर दिव्यांगजनो की प्रतिभा को निखारने के खेल कूद के साथ उन्हें आवश्यक जानकारी चिकित्सकों द्वारा दी जायेगी। साथ ही दिव्यांग जनों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम की सुबह 9 बजे से प्रारम्भ होगी। जिसमें दिव्यांग जनों के लिए गुब्बारे फुलाना, बास्केट बाल रिंग में डालना, कैरम, स्टीक गेम इत्यादि कार्यक्रम आकर्शण का केन्द्र रहेंगे। खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दिव्यांगजनों को पुरूस्कार भी वितरित किया जायेगा । डॉ गुप्ता ने बताया कि विभाग में दिव्यांग जनों को एक्सरसाईज के माध्यम से उपचार प्रदान करने के लिए वर्चुअल रियलिटी सिस्टम फॉर रहाब्लीटेशन जो कि क्म्पुटरीकृत है की स्थापना की गयी है। इसी प्रकार कृत्रिम अंगों को और आधुनिक एवं हल्के बनाने के लिए वैक्यूम सक्शन मशीन विथ एक्सेसरीज की स्थापना की गयी है। जिससे संबंधित मरीजों को कम वजन के हल्के कृत्रिम अंग प्रदान करने में सहायता प्राप्त होगी। इसी प्रकार इस विभाग से अब तक 10 बैंच एमडी, पीएमआर छात्रों को एमडी, पीएमआर में योग्य बनाया जा चुका है।जिससे सभी छात्र प्रदेश एवं देश के विभिन्न चिकित्सालयों में मरीजों की सेवा कर रहे हैं। इस विभाग द्वारा समाज के निर्धन एवं असहाय दिव्यांग जनों को विभिन्न समाज सेवा संस्थाओं के माध्यम से 20 कृत्रिम अंग, 22 कैलीपर, 7 व्हीलचेयर, 25 बैशाखी, बच्चों का वाकर निःशुल्क प्रदान करेंगे । सम्राट विक्रमादिव्य सेवा संस्थान के माध्यम से विभाग में आने वाले मरीजों एवं तीमारदारों को शुद्ध पेय जल के लिए एक वाटर कूलर,आरों की व्यवस्था भी करवायी गयी। सम्राट विक्रमादित्य सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांग मरीजों के लिए एक एम्बुलेंन्स की भी व्यवस्था करवायी गयी है जो कि मरीजों को समय-समय पर निःशुल्क सेवा प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि कल विश्व दिव्यांग दिवस पर शारीरिक रूप से अक्षम दिव्यांग जनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग, सहायक कृत्रिम अंग, व्हीलचेयर, ट्राईसाईकिल एवं बैसाखी आदि का वितरण किया जायेगा ।