उत्तर प्रदेशजीवनशैली

नर्सो को दक्ष बनाने को चलाया प्रशिक्षण सत्र

ऑनलाइन माध्यम से सत्र का किया संचालन

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। एसजीपीजीआई के डिपार्टमेंट ऑफ़ मेडिसिन विभाग में नर्सों के लिए ऑनलाइन लॉन्गिट्यूडिनल ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया। बता दें कि

“NMCN (नेशनल मेडिकल कॉलेज नेटवर्क) नर्सिंग नॉलेज सीरीज़ एम्पावरिंग नर्सिंग एक्सीलेंस” एक नवोन्मेषी ऑनलाइन लॉन्गिट्यूडिनल ट्रेनिंग प्रोग्राम (LTP) है,जिसे भारत भर की नर्सों के व्यावसायिक ज्ञान, कौशल एवं दक्षताओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।

यह कार्यक्रम टेलीमेडिसिन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से संचालित किया जा रहा है, जो देशभर के विभिन्न संस्थानों की नर्सों एवं छात्राओं को जोड़ते हुए एक सहयोगात्मक और समृद्ध शैक्षणिक वातावरण प्रदान करता है।

नवंबर माह की शुरुआत के साथ, हम विश्व गुणवत्ता माह की थीम के तहत “क्वालिटी: थिंक डिफरेंटली ” को अपनाते हैं। नेक्सस का दृष्टिकोण इस गुणवत्ता-केन्द्रित थीम और संस्थान के मिशन के साथ सामंजस्य पर आधारित है।

यह नर्सिंग नॉलेज सीरीज़ नर्सिंग देखभाल की गुणवत्ता सुधारने, मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, और नर्सों को नेतृत्वकारी भूमिका निभाने में सक्षम बनाने पर केंद्रित है।

यह कार्यक्रम लगातार व्यावसायिक विकास, साक्ष्य-आधारित नर्सिंग देखभाल तथा प्रबंधन एवं गुणवत्ता से जुड़े व्यापक विषयों पर अनुभवी नर्सिंग नेताओं एवं बहुविषयक विशेषज्ञों द्वारा संचालित सत्र प्रदान करता है।

NMCN नेटवर्क का उपयोग करते हुए यह पहल “एम्पावरिंग नर्सिंग एक्सीलेंस” की भावना को साकार करती है। नर्सों को स्वास्थ्य सेवा में नवाचार, गुणवत्ता सुधार और नेतृत्व के केंद्र में बनाए रखने के उद्देश्य से।

यह LTP सहकर्मी अधिगम, सर्वोत्तम प्रथाओं के मानकीकरण और राष्ट्रीय स्तर पर ज्ञान-साझाकरण पर भी बल देता है, जिससे रोगी-परिणामों में सुधार और नर्सिंग पेशे का उन्नयन सुनिश्चित होता है।

शुक्रवार को संस्थान के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग एवं NEXUS-नर्सिंग ग्रुप के साथ “NMCN नर्सिंग नॉलेज सीरीज़ एम्पावरिंग नर्सिंग एक्सीलेंस”नर्सों के लिए एक ऑनलाइन लॉन्गिट्यूडिनल ट्रेनिंग प्रोग्राम (LTP) की घोषणा की गयी है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक प्रारंभ हुआ।

जिसका लक्ष्य नर्सों के बीच नवीनतम नर्सिंग प्रथाओं और स्वास्थ्य गुणवत्ता मानकों पर ज्ञान एवं विचारों का आदान-प्रदान को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम टेलीमेडिसिन तकनीक के माध्यम से संस्थान की दूसरी मंज़िल से प्रसारित किया गया। जिसमें देशभर से नर्सों ने जुड़कर स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता सुधार पर विचार साझा किए। यह पहल इमरजेंसी विभाग एवं नेक्सस, SGPGIMS की नर्सिंग नेतृत्व व सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन दोपहर 01 बजे हुआ। जिसमें डॉ. तनमय घटक, एसोसिएट प्रोफेसर, इमरजेंसी मेडिसिन ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए ।

प्रो. डॉ. आरके सिंह, विभागाध्यक्ष इमरजेंसी मेडिसिन द्वारा स्वागत भाषण और मुख्य अतिथि प्रो.आर. हर्षवर्धन, MS द्वारा संबोधन किया गया। मुख्य वक्तव्य प्रो.सलीन कुमार, कार्यवाहक निदेशक एवं डीन ने दिया। साथ ही

डॉ. तनमय घटक ने निरंतर शिक्षा और नर्सिंग सशक्तिकरण के महत्व पर जोर देते हुए कहा

“हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नर्सें नवीनतम ज्ञान और कौशल से सुसज्जित हों ताकि वे मरीजों को सर्वोत्तम गुणवत्ता की देखभाल प्रदान कर सकें। यह वेबिनार उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

प्रो. डॉ. सलीन कुमार ने कहा कि नर्सिंग शिक्षा में नवाचार आवश्यक है। हमें अपने कार्य का ऑडिट जैसे गैर-आलोचनात्मक तरीकों से मूल्यांकन करना चाहिए और साक्ष्य-आधारित कार्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

प्रो. डॉ. आर. हर्षवर्धन ने स्वास्थ्य सेवा में मरीज सुरक्षा और गुणवत्ता के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि SGPGIMS में गुणवत्ता एवं मरीज सुरक्षा संस्कृति को चरणबद्ध तरीके से कैसे विकसित किया गया और इस पहल की सराहना की।

कुल 129 व्यक्तिगत प्रतिभागियों के साथ ही कई सरकारी संस्थान भी समूह में ऑनलाइन जुड़े। इन प्रतिभागियों में देशभर के नर्सिंग अधिकारी, नर्सिंग संकाय और छात्र शामिल थे।

कार्यक्रम की सफलता में डॉ. तनमय घटक (प्रोग्राम इंचार्ज), प्रो. आरके सिंह (पैट्रन), प्रो. आर. हर्षवर्धन (को-पैट्रन) और जून दत्ता घोष (प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, SNO, क्वालिटी सेल) के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button